UP News: बस्ती में जीएसटी चोरी की शिकायत पर वाणिज्य कर विभाग की टीम ने दुकान पर छापेमारी की. आरोप था कि दुकान पर किताब के बजाय गिट्टी मोरंग और इलेक्ट्रिक सामान की बिक्री हो रही है. सुनील पांडे नामक शख्स ने लिखित जीएसटी बिल की डिटेल के साथ वाणिज्य कर विभाग से शिकायत की थी. आरोप लगाया गया कि एक ही जीएसटी पर कई अलग- अलग सामान को बेचा जा रहा है. जीएसटी के गोलमाल की शिकायत का संज्ञान लेते हुए वाणिज्य कर विभाग गोरखपुर की टीम ने बस्ती में धावा बोल दिया.


किताब दुकान पर हो रही थी मोरंग की बिक्री!


टीम ने कप्तानगंज की दुकान में घंटों जांच पड़ताल की. छापेमारी की सूचना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया. व्यापारी दुकानों का शटर बंद कर भागने लगे. छापेमारी करने पहुंची टीम को व्यापारी वेद प्रकाश मिश्र मौके पर नहीं मिले. इसलिए टीम की जांच अधूरी रह गई. जीएसटी से जुड़े जरूरी कागजात नहीं दिखाने पर वाणिज्य कर विभाग ने नोटिस देकर वेद प्रकाश मिश्र को कार्यालय में हाजिर होने का आदेश दिया. वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मामला जीएसटी के गोलमाल का है.




वाणिज्य कर विभाग की छापेमारी से हड़कंप 


शिकायत पर दुकान की जांच करने टीम पहुंची है. मामला कप्तानगंज के जसईपुर स्थित गोपाल पुस्तक भंडार और इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से जुड़ा बताया जा रहा है. बताया जाता है कि करोड़ों रुपए जीएसटी के गोलमाल की शिकायत कप्तानगंज कस्बा निवासी सुनील पांडे ने की थी. छापेमारी टीम में वाणिज्य कर विभाग गोरखपुर के डिप्टी कमिश्नर श्री पति तिवारी, डिप्टी कमिश्नर उपेन्द्र यादव, राज्यकर अधिकारी प्रसान्त चौधरी, वाणिज्य राज्यकर अधिकारी गिरजानंदन, संजीव पांडेय, राजेश नायक शामिल रहे. दुकान पर छापा डालने गई टीम ने सामान का मिलान किया. अधिकारियों ने बताया कि जांच के नाम पर किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं किया जा रहा है. आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई थी. शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. प्रोपराइटर के मौजूद न‌हीं होने पर कागजात की जांच नहीं हो सकी है. नोटिस देकर प्रोपराइटर को दफ्तर बुलाया गया है. 


Kushinagar News: रिश्वतखोरी की शिकायत पर CBI का पंजाब नेशनल बैंक में छापा, मैनेजर रंगे हाथों गिरफ्तार