(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वृंदावन कुंभ: मेले की तैयारियों को लेकर कमिश्नर ने किया निरीक्षण, कहा-यमुना में मिलेगा साफ जल
मथुरा में वृंदावन कुंभ का आयोजन होना है. इसके लिये की जा रही तैयारियों को लेकर आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता ने जायजा लिया.
मथुरा: कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कमिश्नर अमित गुप्ता पहुंचे. यहां उन्होंने जिला अधिकारी नवनीत चहल के साथ कुंभ मेले का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को समय को देखते हुए जल्द पूर्ण कार्य करने के दिशा निर्देश दिए.
तैयारियों का लिया जायजा
वहीं, कमिश्नर अमित गुप्ता ने कहा कि आज कुंभ मेले का निरक्षण किया गया है. जमीन आवंटन, बिजली, पानी की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों और साधु संतों के साथ बैठक की और बैठक में संबंधित अधिकारियों को समय से कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. क्योंकि समय नजदीक आ रहा है. उसको देखते हुए फाइनल टच की तैयारियां की जा रही हैं. किसी भी तरह की कोई कमी ना रहे इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. यमुना में मानकों के हिसाब से जो जल रहना चाहिए. सिंचाई विभाग द्वारा उसका प्रबंध करवाया जा रहा है, लोगों को यमुना में स्वच्छ और साफ जल मिलेगा.
डेढ़ महीने चलेगा कुंभ वृंदावन
वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि वृंदावन में आयोजन हो रहा है. कुंभ वृंदावन में करीब डेढ़ महीने तक चलेगा. कुंभ में करीब 20 हजार साधु संत भाग लेंगे और लाखों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शनार्थियों की आने की संभावना है. जिसके चलते आज व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. उम्मीद है कि समय से सभी काम पूरा कर लिया जाएगा और किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी. कोविड-19 के लिए एक हॉस्पिटल नियुक्त किया गया है. बाहर से आने वाले लोगों के लिए अलग से नियम है कि मेले में वही लोग भाग लेंगे जो करीब 5 दिन के अंदर हुई. कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव दिखाएंगे. वही लोग भाग ले सकते हैं. कुंभ में आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें.
UP: शादी में अनोखे तरीके से किसान आंदोलन का समर्थन, कार्ड में लिखा 'No Farmers No Food'