सहारनपुर: थाना दिवस में कमिश्नर और डीआईजी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
बेहट कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में कमिश्नर संजय कुमार और डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल अचानक आ पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने अधीनस्थों को शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के आदेश दिए.
![सहारनपुर: थाना दिवस में कमिश्नर और डीआईजी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दी सख्त हिदायत Commissioner and DIG listened people problems during thana divas saharanpur uttar Pradesh ann सहारनपुर: थाना दिवस में कमिश्नर और डीआईजी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दी सख्त हिदायत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/11025424/saharanpur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहारनपुर: बेहट कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में मण्डलायुक्त और डीआईजी अचानक आ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधीनस्थों को निराकरण करने के आदेश दिए. इसके अलावा अवैध खनन और जमीनों पर कब्जे के मामले में लापरवाही बरतने पर एसडीएम बेहट और इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी.
लोगों की सुनीं समस्याएं दरअसल, शनिवार को आयोजित थाना दिवस में कमिश्नर संजय कुमार और डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल अचानक आ पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने अधीनस्थों को शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के आदेश दिए. इस दौरान कमिश्नर संजीव कुमार अवैध खनन और भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर सख्त नजर आए.
एसडीएम और इंस्पेक्टर को दी हिदायत ऐसे मामलों में लापरवाही बरतने पर उन्होंने एसडीएम और इंस्पेक्टर को सख्त हिदायत दी और कहा कि लापरवाही पर सस्पेंशन से लेकर एफआईआर तक की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व थाना दिवस पहले और तीसरे शनिवार को होता था, लेकिन नया शासनादेश आने के बाद अब दूसरे और चौथे शनिवार को आयोजित किया जाएगा.
त्योहारों को लेकर भी दिए गए निर्देश अधिकारियों ने कहा कि आगामी त्योहारों को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. कोविड 19 के मद्देनजर सभी धार्मिक स्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी बात कही गई है.
यह भी पढ़ें:
गोरखपुर: पुलिस ने मर्डर केस में किया खुलासा, सूद के 1.67 लाख रुपए वापस मांगने पर हुई थी युवक की हत्या
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज, बोले- मुख्यमंत्री असुरक्षित तो जनता का क्या हाल होगा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)