(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: यूपी में एक बार फिर होगी मदरसों की जांच, स्थायी मान्यता वालों पर होगा फोकस
UP Madrasa: यूपी में फिर मदरसों की जांच होने जा रही है. पिछले दिनों गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच हुई थी. अब सरकार ने अनुदानित और मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है.
UP Madrasa News: उत्तर प्रदेश में मदरसे काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं. पिछले दिनों गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की फंडिंग की जांच यूपी सरकार ने कराई थी, इस दौरान 8500 के करीब मान्यता प्राप्त मदरसे सरकार के सामने आए थे. इन मदरसों में भी कुछ की फंडिंग की जांच फिलहाल एटीएस कर रही है. इन्हीं सबके बीच अब यूपी सरकार स्थाई मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच करने जा रही है. इन मदरसों की संख्या 4394 है. सरकार इस बार जांच की शुरुआत सरकार से अनुदान मिलने वाले 560 मदरसों से करेगी.
कमेटी का हुआ गठन
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने स्थायी मदरसों की जांच के लिए कमेटी गठित की है. विभाग ने दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. मदरसा शिक्षा परिषद की रजिस्ट्रार डॉक्टर प्रियंका अवस्थी ने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक जे रीभा को पत्र भेजकर यूपी मदरसा मान्यता प्रशासन और सेवा विनिमावली 2016 के तहत मदरसों के मानकों की जांच करने की सिफारिश की है. अनुदानित मदरसे की जांच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और जिलाधिकारी द्वारा नामित खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे. वहीं जिन जिलों में अनुदानित मदरसों की संख्या 20 से अधिक है वहां संबंधित मंडल की अल्पसंख्यक कल्याण उपनिदेशक और जिलाधिकारी द्वारा नामित खंड शिक्षा अधिकारी जांच करेंगे.
जांच में क्या होगा?
इन मदरसों की जांच में यह कमेटी शिक्षकों और कर्मचारियों के शैक्षिक अभिलेख, मूलभूत सुविधाएं और भवन की जांच करेगी. इसमें यह भी जांच की जाएगी की बच्चों को मानकों के अनुरूप शिक्षा दी जा रही है या नहीं, वहीं बच्चों को वैज्ञानिक और आधुनिक शिक्षा का भी स्तर मापा जाएगा. साथ ही कुल स्वीकृत पदों की संख्या, कार्यरत लोग, कक्षाओं की संख्या और क्या वह मानकों के अनुसार रूप है या नहीं, शिक्षकों के अनुरूप छात्रों का अनुपात और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पढ़ाए जाने की स्थिति की जांच होगी.
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से 59 जिलों में कुल 560 अनुदानित मदरसे हैं, सबसे पहले इनकी जांच शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक विभाग इन मदरसों की जांच 30 दिसंबर तक पूरी कर लेगा. इसके बाद स्थायी मान्यता प्राप्त वाले मदरसे जिनकी संख्या 3834 है उनकी जांच शुरू होगी. विभाग इसकी जांच 15 जनवरी से 30 जनवरी के बीच में करना चाहता है. जांच के बाद रिपोर्ट बोर्ड की रजिस्टर को उपलब्ध कराने का निर्देश जारी हुआ है.
यह भी पढ़ेंः