मेरठ. सब्जियों के बढ़ते दाम ने आम आदमी के किचन का बिजट बिगाड़ दिया है. महंगी सब्जियां आम आदमी की पहुंच और थाली दोनों से दूर होती जा रही है. कोरोना काल में रोजगार की दिक्कत और फिर महंगी सब्जियों से आम आदमी परेशान है. जैसे-तैसे गुजर-बसर हो पा रहा है. सब्जियां महंगी क्यों हो रही है? इसकी वजह जानने के लिए एबीपी गंगा मेरठ की सब्जी मंडी पहुंचा और वहां पड़ताल कर सब्जी के रेट का हाल जाना.
कचहरी रोड पर स्थित सब्जी मंडी पर सब्जी की दुकानें तो थी, लेकिन इनके ग्राहक नदारद रहे. अक्सर यहां सुबह-सुबह सब्जी खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगती है, लेकिन सब्जी महंगी होने की वजह से दुकानों से खरीददार गायब हैं. वजह साफ है कि महंगी सब्जियां आम आदमी के बजट से बाहर हो गई है.
50 रुपये के पार पहुंचा टमाटर
मंडी में हमने सब्जियों के दाम के बारे में भी जानकारी ली. सब्जियों के राजा आलू की बात करे तो यह 40 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. वहीं, खाने में जान डालने वाला प्याज अब 50 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. बात करे टमाटर की, ये तो और लाल हो रहा है. टमाटर के दाम 60 रुपये प्रति किलो के करीब है. सब्जियों में स्वाद को बढ़ाने वाला धनिया तो 400 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है.
गोभी-मटर 100 के पास
गोभी की बात करे तो वो भी 80-100 रूपये प्रति किलो बिक रही है. वहीं, हरी मटर की कीमत 100 के पार है. सब्जी खरीदने आए लोगों को पता भी नहीं कि इनके दाम क्यों बढ़ रहे हैं. आम आदमी हैरान भी है और परेशान भी.
ये भी पढ़ें: