देहरादून. कोरोना काल में लॉकडाउन और फिर आसमान छूती सब्जियों के दाम. आम आदमी पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है. लॉकडाउन में जो लोग नौकरी जाने और सैलरी कटने से परेशान थे, उन्हें अब महंगी सब्जियों ने झटका दिया है. सब्जियों के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि घर का बजट बिगड़ गया है. महंगी सब्जियां आम आदमी की थाली से गायब हो गई है. सब्जियां छोड़कर आम आदमी ने दालें खाना शुरू किया, लेकिन अब वो भी महंगी हो गई है.


महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ा
लॉकडाउन के बाद सब्जियों के दाम लगातार बढ़ने से घर की महिलाएं भी काफी परेशान हैं. स्थानीय सब्जियों के दाम भी काफी ज्यादा है जिससे महिलाओं की रसोई का बजट डगमगाने लगा है. थाली से लगातार सब्जियां गायब हो रही है. महिलाओं का कहना है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि टमाटर, प्याज सभी चीजें महंगी है. ऐसे में कम से कम सब्जी की खरीदारी की जा रही है.


वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पीछे से ही सब्जियां महंगी आ रही है इसलिए दामों में बढ़ोतरी की गई है.


ऋषिकेश की मंडी में सब्जियों का रेट (प्रति किलो के हिसाब से)


बैंगन ₹40


प्याज ₹45


आलू ₹40


गोभी ₹60


खीरा ₹40


गाजर ₹60


पालक ₹40


बीन्स ₹80


शिमला मिर्च ₹80


ये भी पढ़ें:



लगातार महंगी हो रही है दालें, लॉकडाउन से अब तक दाम में 30 फीसदी इजाफा


सब्जियों के दाम फिर आसमान की ओर, आलू, टमाटर समेत सभी सब्जियों में भारी उछाल