Coronavirus Updates Agra कम्युनिटी ट्रांसमिशन की तरफ बढ़ रहा है आगरा...अबतक एक दर्जन सब्जीवाले कोरोना पॉजिटिव..जिले में मरीजों की संख्या 543 हुई
आगरा में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। यहां सब्जी बेचने वाले कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनके चलते ये संक्रमण तीसरे दौर में जाता दिखाई पड़ रहा है
आगरा, एबीपी गंगा। आगरा में रविवार सुबह 25 और शनिवार शाम 17 मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना पोजेटिव की संख्या 543 तक पहुंच चुकी है। जिले में हालात भयावह होते जा रहे हैं। घर घर सब्जी बेचने वालों ने स्थिति और बिगाड़ दी है। अब तक एक दर्जन से ज्यादा सब्जी वाले पॉजिटिव आ चुके हैं। आगरा प्रशासन के लिए राहत भरी खबर ये रही है कि कोरोना संक्रमण से ठीक हुये मरीजों की संख्या 134 तक पहुंच गयी है।
अब तक आगरा में 15 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन 39 हॉटस्पॉट पर पैनी निगाह रख रहा है। लगातार बढ़ते आंकड़ों से जनता में दहशत का माहौल है। जनता ने सोशल मीडिया पर शहर में 10 दिन के लिए कर्फ्यू लगाने की मांग की है। जिले में नोडल अधिकारी आलोक कुमार भी जिले में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को कम करने में फेल नजर आये हैं।
आगरा में लगातार आ रहे मामलों के बाद कम्युनिटी ट्रान्समिशन का खतरा तेज हो रहा है। लॉक डाउन के तीसरे चरण में आगरा प्रशासन को शहर को ग्रीन जोन में लाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। आंकड़ों में कमी लाने के लिए आगरा में जनता की राय के साथ आगरा प्रशासन जल्द कुछ और कदम उठा सकता है।
वहीं कोरोना मरीजों के इलाज में लगे कोरोना वॉरियर्स के प्रति आभार जताने के लिये ताजनगरी आगरा में पुष्पवर्षा की गई। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों पर फूल बरसाये गये। वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने कोविड-19 योद्धाओं के प्रति आभार जताया। दूसरी तरफ डॉक्टरों ने वायुसेना हेलीकॉप्टर का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इसके अलावा आगरा पुलिस पर भी पुष्पवर्षा की गयी।