लखनऊ: कुशीनगर के आदिल खान और बिहार के शमसुद्दीन आंखों में नौकरी के ख्वाब लिए जब एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला उनका वीजा और टिकट फर्जी है. एक पल में सुनहरे भविष्य का उनका ख्वाब चकनाचूर हो गया. पुराने घर की मरम्मत, कारोबार में भाई की मदद, बच्चों की पढ़ाई, बहन की शादी और बीमार मां के इलाज की उम्मीदें पल भर में बिखर गईं. आदिल और शमसुद्दीन जैसे हजारों बेरोजगार युवाओं को एयरपोर्ट से मायूस होकर लौटना पड़ा. दरअसल इन युवाओं को नौकरी के नाम पर विभूतिखंड के विराजखंड कनेक्ट एशिया ट्रैवल सर्विसेज के संचालकों ने ठग लिया था.


पुलिस ने दर्ज किया केस


नौकरी का झांसा देकर कनेक्ट एशिया कम्पनी के संचालकों ने इन बेरोजगारों से कई करोड़ों रुपए ठगे और दफ्तर बंद कर भाग गए. बुधवार को बेरोजगार जब ऑफिस पहुंचे तब हकीकत का खुलासा हुआ. गुस्साए पीड़ितों ने थाने में प्रदर्शन किया और कनेक्ट एशिया ट्रैवल सर्विसेज के संचालकों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.


इस तरह लोगों को फंसाया


आदिल ने बताया कि बीते वर्ष अक्टूबर में उसने नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. आवेदन के कुछ दिन बाद उसके पास किसी युवती का फोन आया. युवती ने बताया कि वह कनेक्ट एशिया ट्रैवल सर्विसेज से बोल रही है. उसने तुर्की, कुवैत, और सउदिया में अपनी फर्म के ऑफिस होने की जानकारी देते हुए नौकरी दिलाने का झांसा दिया. युवती का कहना था उन्हें 50000 महीने सैलरी तक की नौकरी मिल जाएगी. उसकी बातों पर भरोसा करके युवकों ने नौकरी की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली. युवती ने कंपनी में रजिस्ट्रेशन के नाम पर सबसे पांच-पांच हज़ार रुपये जमा कराये. टेलीफोन से ही सब का इंटरव्यू लिया गया. इसके बाद मेडिकल परीक्षण के नाम पर फिर सबसे 5-5 हज़ार रुपये जमा कराये गए. दिसंबर में युवकों को विभूतिखंड स्थित कम्पनी के ऑफिस बुलाया गया. यहां युवकों से पासपोर्ट और वीजा के नाम पर 45 से 60 हज़ार रुपये लिए गए. इसके बाद सभी को वापस भेज दिया गया. दो दिन बाद युवकों को फिर फोन करके बताया कि सबका मल्टीनेशनल कंपनी में सेलेक्शन हो गया है.


इस तरह हुआ खुलासा 


युवकों को अलग-अलग तारीख में लखनऊ बुलाया गया और सऊदी, तुर्की, कुवैत जाने के लिए पासपोर्ट, वीजा और फ्लाइट के टिकट दिए गए. सभी को 10 फरवरी को फ्लाइट होने की जानकारी दी गई. किसी को दिल्ली से तो किसी को मुंबई एयरपोर्ट से जाने के लिए कहा गया. खुशी से लबरेज युवक जब एयरपोर्ट पहुंचे और अपना टिकट दिखाया तो उनके होश उड़ गए. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि वीजा और टिकट फर्जी हैं. मायूस युवक लखनऊ आए और कनेक्ट एशिया ट्रैवल सर्विसेज के ऑफिस पहुंचे जहां ताला लटका मिला. गुस्साए युवक थाना पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया.


पीड़ितों ने कंपनी के निदेशक समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इंस्पेक्टर विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कनेक्ट एशिया ट्रैवल सर्विसेज के संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें.


पांच हजार करोड़ की लागत से नोएडा में बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क, कई खूबियों से होगा लैस