गोरखपुर: गोरखपुर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाये हैं. शहर के चार थाना क्षेत्रों में पूर्ण लॉक डाउन किया गया है. जेल के कैंट, गोरखनाथ, शाहपुर और गुलरिहा इलाके में 10 अगस्त की सुबह 5 बजे से लेकर 17 अगस्त की सुबह 5 बजे तक पूर्ण रुप से लॉक डाउन लगाया गया है. 4 अगस्त से 10 अगस्त की सुबह 5:00 बजे तक तीन थाना क्षेत्रों कैंट, गोरखनाथ और राजघाट में पूरी तरह से लॉक डाउन किया गया था. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे अलग-अलग चार थाना क्षेत्रों में जारी रखा गया है. इसमें शाहपुर और गुलरिहा को जोड़ा गया है. जबकि राजघाट को लॉक डाउन से बाहर किया गया है.


10 से 17 अगस्त तक लॉक डाउन


जिलाधिकारी ने बताया कि 10 अगस्त को प्रातः 5:00 बजे से 17 अगस्त 20 के प्रातः 5:00 बजे तक थाना कैंट, गोरखनाथ, गुलरिया एवं शाहपुर में पूर्णता लॉकडाउन रहेगा. आवश्यक सेवाएं दवा, दूध आदि अधिकारियों के आदेशानुसार खुले रहेंगे. राजकीय कार्यालय बैंक आदि खुले रहेंगे. कर्मचारी अपने विभागीय पहचान पत्र के माध्यम से अपनी ड्यूटी पर जाएंगे. कोरोना से संबंधित चिकित्सीय सुविधा जारी रहेगी.


इस दौरान संदिग्ध लोगों के सैंपल लिये जाएंगे
इसके अलावा डीएम ने जानकारी देते हुये बताया कि सात दिन लॉक डाउन के दौरान संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी. इसके साथ ही पूरा इलाका सैनीटाइज होगा. लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए संबंधित थाना क्षेत्रों में होम डिलीवरी की व्यवस्था बहाल की जाएगी. उन्होंने बताया कि चारों थाना क्षेत्रों के सभी मोहल्लों में बैरीकेडिंग कराई जाएगी ताकि लोगों के बेवजह आने-जाने पर रोक लग सके. इमरजेंसी कारणों पर ही बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाएगा. चारों थानाक्षेत्रों में संदिग्ध और बुजुर्गों का सैंपल लिया जाएगा. इसके साथ ही उनका भी सैंपल लिया जाएगा जो हाटस्पाट के बेहद करीब होंगे.


ये भी पढ़ें.


यूपी में लगातार बढ़ रहा है कोरोना महामारी का प्रकोप, 24 घंटों में 51 लोगों की हुई मौत


COVID-19 को मात देकर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह काम पर लौटे