लखनऊ: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर कई राज्यों ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. ऐसे में आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन की चर्चा ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. इसी बीच मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है.


मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक ''राज्य में पूर्ण तालाबंदी लागू करने की आवश्यकता नहीं है. कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा.''


24 घंटों में 28,287 नए कोविड मामले सामने आए


बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 28,287 नए कोविड मामले सामने आए हैं. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,08,000 है. अब तक 6,61,311 लोग रिकवर हो चुके हैं: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ''कल प्रदेश में 2,00,751 सैंपल्स की जांच की गई. जिसमें से लगभग 1 लाख सैंपल्स  RT-PCR के हैं. अब तक प्रदेश में 3,84,00,000 से ज्यादा सैंपल्स की जांच हो चुकी है.''


नवनीत सहगल ने आगे बताया कि ''अब तक प्रदेश में कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ 91,25,397 लोगों को दी गई है. अब तक 16,16,822 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी दी जा चुकी है.''


ये भी पढ़ें:-


मायावती बोलीं- कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन और आक्सीजन की कमी, इसे आयात करे केंद्र सरकार


UP: कोरोना मरीज को देखने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला, आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने पर विचार