बिना टीका लगे ही फोन पर आया वैक्सीनेशन पूरा होने का मैसेज, CMO ने जांच के लिए गठित की टीम
यूपी के गाजियाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को कोरोना का टीका नहीं लगा लेकिन उनके पास वैक्सीनेशन पूरा होने का मैसेज आ गया.
![बिना टीका लगे ही फोन पर आया वैक्सीनेशन पूरा होने का मैसेज, CMO ने जांच के लिए गठित की टीम completion of vaccination message received without getting corona vaccine in ghaziabad uttar pradesh ann बिना टीका लगे ही फोन पर आया वैक्सीनेशन पूरा होने का मैसेज, CMO ने जांच के लिए गठित की टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/5e260275f11c9c3f836b30cae2793768_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद: एक तरफ पूरे देश में लगातार कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है. साथ ही कोरोना टीकाकरण को लेकर देश में बड़ा अभियान भी चलाया जा रहा है. लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की जा रही है. लेकिन, गाजियाबाद के रहने वाले दुष्यंत कुमार उपरावल को अभी वैक्सीन नहीं लगी है. लेकिन, उनका वैक्सीनेशन पूरा होने का मैसेज आ गया है. दुष्यंत ने मामले की शिकायत प्रदेश सरकार और गाजियाबाद प्रशासन से की है. दुष्यंत कुमार उपरावल पीएनबी बैंक में ब्रांच हेड चीफ मैनेजर हैं. इसी आधार पर वो कोरोना फाइटर्स में फ्रंट लाइन वर्कर भी माने जाते हैं.
वैक्सीनेशन होने का आया मैसेज
दुष्यंत कुमार का आरोप है कि जब वो वैक्सीनेशन कराने गए तो वहां उनके साथ महिला डॉक्टर ने अभद्रता करते हुए उनको वैक्सीन नहीं लगाई. लेकिन, तब तक वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी. जैसे ही वो वैक्सीनेशन सेंटर से बाहर आए तो उनके मोबाइल पर मैसेज आता है कि उनका वैक्सीनेशन हो चुका है. जिसके बाद दुष्यंत कुमार उपरावल ने शिकायत दर्ज कराई है.
अभद्रता करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई
दुष्यंत कुमार को गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मिलने के लिए बुलाया. जिसके बाद पीड़ित ने कहा कि वो चाहते हैं जिन्होंने उनके साथ अभद्रता की है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि, डॉक्टर और मरीज का रिश्ता बहुत पवित्र और नाजुक होता है. अगर कोई भी डॉक्टर मरीज के साथ इस तरह का व्यवहार करेगा तो कहीं ना कहीं मरीज और डॉक्टर के बीच ये खतरनाक साबित हो सकता है.
जांच के लिए गठित की गई टीम
वहीं, पूरे मामले को लेकर गाजियाबाद सीएमओ एनके गुप्ता का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है. मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 5 लोगों की मौत
Char Dham Yatra 2021 Postponed: उत्तराखंड सरकार ने तत्काल प्रभाव से चारधाम यात्रा पर लगाई रोक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)