कानपुर: कोरोना संक्रमण घातक हो चुका है. उत्तर प्रदेश में हालात दिन ब गिन बिगड़ते जा रहे हैं. सरकार ने इसे देखते हुये रविवार का पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर रखा है. वहीं, कानपुर भी संक्रमण अपने पैर व्यापक स्तर पर फैला चुका है. शुक्रवार को जिले में 1500 से ज्यादा केस सामने आए हैं. अब नगर निगम साप्ताहिक बंदी के दौरान सैनिटाइजेशन को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है. इसके लिये रविवार को शहर में बड़े स्तर पर सैनिाइजेशन का काम किया जाएगा.
कल से शुरू होगा अभियान
कानपुर के मोतीझील से कल यानी रविवार को सुबह साफ सफाई करने वाले वाहनों को रवाना किया जाएगा. कानपुर नगर निगम ने 300 कर्मियों को इस काम में लगाया है. 41 हज़ार लीटर की टैंक क्षमता वाले वाहनों से शहर को सैनिटाइज किया जाएगा. दो शिफ्ट में रात तक मशीन से साफ सफाई की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा.
इस तरह होगा मशीनों का इस्तेमाल
इस काम मे पंद्रह सौ लीटर वाली पांच जेट्टिंग मशीन लगाई जाएंगी. दो टैंकर ट्रैक्टर पर 3000 लीटर की मशीन भी इंस्टॉल की गई है. 5000 लीटर की 5 एंटी स्मॉग गन का भी इस्तेमाल होगा. बड़े कम्युनिटी स्पेसस में इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
वार्ड में लगी 16 लीटर की बैटरी ऑपरेटेड 160 मशीन का प्रयोग घर घर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए होगा. वहीं, कन्टेनमेंट ज़ोन में कोविड संक्रमित घरों को चिन्हित कर डोर टू डोर सफाई की व्यवस्था को चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें.
UP: चुनाव प्रशिक्षण में लगे 27 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप