Kanpur News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महिला विधायकों के लिए एक सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश की 48 और उत्तराखंड की 8 महिला विधायक शिरकत करेंगी. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जो 8 जनवरी 2025 कानपुर में होना संभावित है. आयोजन को लेकर जिले के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. साथ ही महिला विधायकों को इनविटेशन भी भेज दिया गया है, कानपुर के होटल लैंडमार्क में इस आयोजन के होने बात सामने आई है.
उत्तर प्रदेश के साथ सहयोगी राज्य उत्तराखंड से महिला विधायक इस सम्मेलन में शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगी. इस सम्मेलन में महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण के साथ महिला संबंधी मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. विधानसभा में किस तरह से महिलाओं के हित की आवाज को उठाना है इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. समाजवादी पार्टी विधायक नसीम सोलंकी ने इस कार्यक्रम की जानकारी साझा की.
नसीम सोलंकी ने बताया कि, प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें एक आमंत्रण पत्र भेजा गया है, जिसमें उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है. साथ ही यूपी और उत्तराखंड की अन्य महिला विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी शामिल होंगे.
"महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा"
नसीम सोलंकी ने बताया कि, इस सम्मेलन के माध्यम से महिला से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे ले सकती है, इस भी चर्चा होने की बात कही गई है. नसीम सोलंकी ने योगी सरकार के इस कदम की सराहना की और कहा कि, इस कार्यक्रम में उन मुद्दों को शामिल किया जाना चाहिये, जिनसे महिलाओं को लाभ मिल सके. प्रदेश में अभी भी बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जो कानून व्यवस्था से परेशान है.
नसीम सोलंकी ने कहा कि, महिलाओं को यूपी सरकार की योजनाओं का लाभ सही तरीके से नहीं मिल रहा है और आने वाले समय में महिलाएं कैसे मजबूत हो सकती है. जेल में बंद महिला कैदी, समाज में निकलकर नौकरी कर रही महिला की सुरक्षा, महिला सम्मान, रोजगार में महिलाओं की आधी भागीदारी जैसे मुद्दों पर इस सम्मेलन में अपना पक्ष रखेंगी. साथ सरकार ध्यान इस ओर आकर्षित करेंगी. अधिकारियों को इस कार्यक्रम की जानकारी है और वे इस सम्मेलन को लेकर तैयारियां जुटे हैं.
ये भी पढ़ें: New Year 2025 पर नोएडा में इन रास्तों पर जानें से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये रूट्स होंगे डायवर्ट