देहरादून: हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से पेश किए गए आम बजट को लेकर उत्तराखंड में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के बजट पर राजनीति शुरू हो गई है. देवभूमि के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए 4200 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान रखा गया है. राज्य सरकार अलग-अलग क्षेत्रों में आए बजट के साथ ही रेलवे प्रोजेक्ट को समय से निपटाने के लिए दिए गए बजट के लिए केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिना रही है.


4200 करोड़ के बजट का प्रावधान
राज्य सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि इस बार के बजट में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए 4200 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है ताकि जल्द से जल्द इस बड़े प्रोजेक्ट का कार्य पूरा हो सके.


कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं, केंद्र सरकार के इस बजट को लेकर कांग्रेस भी निशाना साध रही है. उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि रेलवे प्रोजेक्ट पर मिला 4200 करोड़ का बजट 'ऊंट के मुंह में जीरा' है. कांग्रेस मान रही है कि इतने बड़े प्रोजेक्ट के लिए 4200 करोड़ का बजट सामान्य सी बात है. कांग्रेस का कहना है कि बजट को लेकर काफी आस में थी लेकिन जो बजट उत्तराखंड को मिला है वो सिर्फ 'ऊंट के मुंह में जीरा' है.


ये भी पढ़ें:



Kumbh Mela 2021: कुंभ मेले में एंट्री के लिए दिखाना होगा पास, देनी होगी RTPCR रिपोर्ट


योगी के मंत्री बोले- सरकार को किसानों की चिंता, बातचीत के लिए हमेशा खुले हैं दरवाजे