महराजगंज, एबीपी गंगा। महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्रामसभा टिकुलहिया टोला टोगरी में रविवार की रात भूमि कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान हुई मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया है।


कहासुनी के बाद चलीं लाठियां


घटना के बाद से ही गांव में पुलिस बल तैनात है। मामला उक्‍त वक्त शुरू हुआ जब ग्रामसभा की आबादी भूमि पर सुखराम रविवार की रात सो रहे थे। तभी विपक्षी पहुंच गए और भूमि कब्जा को लेकर कहासुनी आरंभ हो गई। कुछ ही देर में दोनों तरफ से लाठियां चलने लगीं। इस मारपीट में मोती (65), सुखराम (65) मोहन (40) सूर्यप्रताप (14) सहित बसीर (65), यासीन (55) हबीबुन (55) को गंभीर चोट आई है।



भूमि विवाद का मामला


मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्‍या में पुलिस बल पहुंच गई। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल भेजा गया जहां सूर्यप्रताप, बसीर व हबीबुन की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच में भूमि विवाद का मामला है।