सीएम के चेहरे पर उत्तराखंड कांग्रेस में मचा घमासान, बीजेपी ने कसा तंज
उत्तराखंड कांग्रेस में हरीश रावत के सीएम के चेहरे को लेकर दिये गये बयान से पार्टी के भीतर जमकर बवाल मचा हुआ है. वहीं पूरे मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस पर तंज कसा है.
![सीएम के चेहरे पर उत्तराखंड कांग्रेस में मचा घमासान, बीजेपी ने कसा तंज conflict over CM face in Uttarakhand congress ann सीएम के चेहरे पर उत्तराखंड कांग्रेस में मचा घमासान, बीजेपी ने कसा तंज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/25090325/harish-rawat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस के बीच चल रहे घमासान को लेकर जहां पार्टी के दिग्गज नेता व्यस्त हैं, तो बीजेपी कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पर खूब चुटकियां ले रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस मामले पर बयान देते हुए मजाकिया अंदाज में कांग्रेस के मौजूदा हालातों पर चुटकी ली.
उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान
उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह सवाल सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट के जरिए इस मुद्दे को उठाया तो कांग्रेस में ही हरीश रावत का विरोधी खेमा भी इस पर अपना पक्ष रखने लगा. इस बीच उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने यह कहकर चर्चा को विराम देने की कोशिश की, कि आने वाला विधानसभा चुनाव संयुक्त रूप से लड़ा जाएगा और इसमें कोई भी चेहरा नहीं होगा. यह बयान आने के बाद भी हरीश रावत का चेहरे को लेकर अडिग रुख पार्टी के अंदर घमासान मचाए हुए हैं.
बीजेपी ले रही चुटकी
पिछले कई दिनों से कांग्रेस में उठ रहा यह विवाद अब बीजेपी के लिए भी हंसी ठिठोली की वजह बन गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज इस मामले पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी का रुख विकास को लेकर साफ है और पार्टी विकास पर ही विचार कर रही है. कांग्रेस में चेहरा कौन होगा या नहीं होगा, यह बहुत जल्द बेनकाब होगा, यह तो वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें.
गोरखपुर में शुरू हुआ कोरोना पर वार, एसीएमओ ने लगवाया पहला टीका, बोले- कोई दिक्कत नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)