UP Politics: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय राय के आजम खान से मिलने जाने पर सपा प्रवक्ता फकरुल हसन चांद ने बयान जारी करते हुए कहा कि अजय राय बीजेपी से प्रतिनियुक्ति पर कांग्रेस में आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जो बीजेपी है वहीं कांग्रेस है, जो कांग्रेस है वहीं बीजेपी है. फकरुल हसन चांद ने कहा कि एक समय वह था जब कांग्रेस राज्यपाल से मिलकर आजम खान पर कार्रवाई करने के लिए मिलती थी.
उन्होंने कहा की आजम खान ने कांग्रेस के चरित्र को पहचानते हुए आज उनसे नहीं मिले. सपा प्रवक्ता ने कहा की कांग्रेस लगातार आजम खान का विरोध करती थी और एक समय उनपर मुकदमा करने के लिए ज्ञापन देती थी. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को एक ही पार्टी बताया है.
आजम खान से मिलने पहुंचे अजय राय
आजम खान उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान और पत्नी तंजीम फातिमा को 7 साल की सजा होने के बाद आजम खान को सीतापुर जेल में बंद किया गया था. इसके बाद आज उनसे मिलने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सीतापुर जेल गए थे. हालांकि जेल प्रशासन ने उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी. जेल प्रशासन ने कहा कि आजम खान परिवारजनों से अतिरिक्त किसी भी राजनीतिक व्यक्ति से नहीं मिलना चाहते हैं.
सपा और कांग्रेस में पिछले दो हफ्ते से चल रही है रार
सपा और कांग्रेस के बीच में पिछले दो हफ्तों से रार जारी है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा सीट न मिलने पर समाजवादी पार्टी ने अभी तक 32 कैंडिडेट वहां उतार दिए हैं. समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट सामने आने के बाद से ही सपा और कांग्रेस के लोग एक दूसरे पर हमलावर हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: यूपी में कांग्रेस ने अभी घोषित कर दिया सीएम फेस? वायरल पोस्टर में किया चौंकाने वाला दावा