शामली, एबीपी गंगा। शामली में खूनी संघर्ष का एक मामला सामने आया है। जहां पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और हथियार चले। इस खूनी संघर्ष में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को गंभीर हालत के चलते शामली के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दो घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पूरा मामला क्या है
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीवाड़ा का है, जहां पर दो पक्षों में प्लॉट को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्ष एक ही परिवार से हैं और उनका कैराना रोड पर एक प्लॉट है, जिसका बंटवारा नहीं हुआ है। इसी को लेकर पहले भी दोनों पक्षों में कई बार झगड़ा हो चुका है।
बीती रात एक बार फिर दोनों पक्षों की प्लॉट को लेकर बहस हो गई और बस इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। जिसमें एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को शामली के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर दो की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों से जानकारी ली और मामले की जांच में जुट गई है।