Hath Se Hath Jodo News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) ने कहा कि 'हाथ से हाथ जोड़ो' (Hath Se Hath Jodi) अभियान के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस अभियान में हम गांव के लोगों तक पहुंचकर बीजेपी की जन विरोधी नीतियों पर चर्चा करेंगे. अभियान का नेतृत्व प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कर रही हैं. वह जल्द यूपी आकर अभियान के सारे कार्यक्रमों का जायजा लेंगी. खाबरी ने कहा कि 26 जनवरी को देशभर में अभियान लॉन्च किया जाएगा और 1 फरवरी से प्रदेश के गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क करने का कार्यक्रम शुरू होगा.
बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक पर खाबरी ने कहा कि यह उनका होमवर्क है. हमने भी होमवर्क किया है. देश में लोकतंत्र जिंदा रखना है, संविधान को बरकरार रखना है तो कांग्रेस को लाना होगा. कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो लोकतंत्र और संविधान में आस्था रखती है. जेपी नड्डा के माफियाराज के बयान पर कहा, वह किस माफियाराज की बात कर रहे हैं. जो इनकी सरकार में है वह कभी किसी की सरकार में नहीं रहा. क्या वह अपने ही माफियाराज से लड़ने जा रहे हैं. एक इंटरनेशनल खिलाड़ी रो-रो कर अपनी आपबीती बता रही है और इनको शर्म नहीं आ रही है. यह भी तो उसी माफियाराज में आता है. देश में जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, उन राज्यों में किस तरह का माफिया राज है यह किसी से छुपा नहीं है.
बुंदेलखंड हाईवे की गुणवत्ता पर खाबरी ने किया तंज
खाबरी ने कहा, 'बीजेपी कहती है, हमने हाईवे बना दिए. इंटरनेट दिया. रेलवे और एयरवेज का विस्तार किया. हमारा बुंदेलखंड हाईवे तो बनने के अगले ही दिन बैठ गया. तमाम हाईवे के काम की जांच करा दो तो एजेंसियां फंस जाएंगी. ऐसे हाईवे का क्या मतलब जिसमें गाड़ी 60 से 80 के ऊपर न चल पाए. बुंदेलखंड एक्सप्रेस में 40 से 50 की स्पीड से गाड़ी नहीं चल पाती. इतना जर्क है, इतने कट हैं, इतने पैच भरे गए हैं.'
हमारे मॉडल पर चलेंगे तो डुप्लीकेट कहलाएंगे अखिलेश - खाबरी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष खाबरी ने कहा कि तीसरा मोर्चा बीजेपी की शिगुफाबाजी है. 2022 के चुनाव में भी इसी तरह का राजनीतिक माहौल बनाया गया था. अखिलेश समझ नहीं पाए. सरकार को बनाने में छोटे-छोटे दलों की नासमझी भी बड़ा योगदान है. तीसरे मोर्चे की आज जरूरत नहीं है. देश के अंदर सीधे लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस में है. राहुल गांधी की यात्रा उन्होंने कहा कि कोई भी चीज एक मॉडल बन जाती है लेकिन उसका डुप्लीकेट नकल ही माना जाता है. अखिलेश हमारे मॉडल पर चलेंगे तो डुप्लीकेट माना जाएगा.
ये भी पढ़ें-