Uttarakhand Election Results: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) के नतीजे 10 मार्च को आएंगे लेकिन इससे पहले ही प्रदेश की सियासत में घमासान मच गया है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट (Jot Singh Bisht) ने नतीजे आने से पहले ही बीजेपी (Bhartiya Janata Party) पर विधायकों की खरीद फरोख्त करने की कोशिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी उत्तराखंड में षडयंत्र रच रही है और प्रदेश में बनने वाली कांग्रेस (Congress) की सरकार के विधायकों को तोड़-फोड़ कर सरकार बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है.
कांग्रेस नेता का भाजपा पर हमला
कांग्रेस नेता जोत सिंह से जब भाजपा के बद्रीनाथ से विधायक महेन्द्र भट्ट के कांग्रेस विधायकों के संपर्क में होने पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव में बुरी तरीके से हार मिलने की खबरों से बौखला गई है. वोटिंग के एक हफ्ते बाद से ही बीजेपी के कई प्रत्याशियों और विधायकों ने पार्टी के अंदर भितरघात का आरोप लगाया था. उन्होंने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं पर उन्हें चुनाव में हराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
बीजेपी पर लगाया षडयंत्र रचने का आरोप
भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट के कांग्रेस उम्मीदवारों के संपर्क होने पर जोत सिंह ने जवाब दिया कि इससे तीन बातें निकल कर आती हैं कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में बुरी तरीके से हारने जा रही है. 2016 की तरह भाजपा प्रदेश में एक बार फिर खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाने का कुचक्र रच रही है. जिससे लोकतंत्र की हत्या हो सके. भाजपा उत्तराखंड में षड्यंत्र रच रही है. वो कांग्रेस की सरकार के विधायकों की खरीद फरोख्त कर तोड़ फोड़ कर अपनी सरकार बनाना चाहते हैं क्योकि भाजपा को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है. कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड की बात कर वो अपनी तानाशाही नीति को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने 'ऑपरेशन गंगा' पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं तारीफ तब करता जब...