UP Election 2022: विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं. वैसे-वैसे नेताओं के एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज होते जा रहे है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दलितों और पिछड़ों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला किया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी पांच साल तक लोगों को जुमले ही सुनाते रहे और अब जब चुनाव सिर पर आ गए हैं तो उन्हें पिछड़ों और दलितों की याद आ गई.


अजय कुमार लल्लू ने साधा योगी पर निशाना


अजय कुमार लल्लू ने दलितों के घर खिचड़ी खाने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ दलित के घर खिचड़ी खाने पहुंचे ये सिर्फ उनका 'चुनावी स्टंट' है. अब चुनाव आया है तो उन्हें इनकी याद आ गई. नहीं तो अब तक वो पिछड़ों और दलितों को सिर्फ जुमले ही सुना रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में घोटाले का आरोप लगाया और कहा कि योगी सरकार ने इनके संवैधानिक अधिकारों को भी छीन लिया हैं.


यूपी में अकेले चुनाव लड़ रही है कांग्रेस


पिछले दिनों बीजेपी से तीन मंत्री समेत कई विधायकों ने बीजेपी को छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. इन सभी ने योगी पर इसी तरह के आरोप लगाए थे. अजय कुमार लल्लू भी अब ये मुद्दे उठाकर ओबीसी और दलितों को साधने की कोशिश कर रहे हैं. यूपी में कांग्रेस पार्टी अकेले 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने इन चुनावों में लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा दिया है. 


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: नोएडा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है मामला


Noida Twin Towers: नोएडा में 'ट्विन टॉवर' को गिराएगी मुंबई की ये कंपनी, गिरा चुकी है दक्षिण अफ्रीका की ये बड़ी इमारत