Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के घटक दलों की ओर से सीटों पर दावेदारी पेश करने का सिलसिला शुरू हो गया है. लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें यूपी में हैं ऐसे में सबकी नजरें भी राज्य पर टिकी हुई हैं. राज्य में चुनावी हलचल भी तेज हो गई है. बीते दिन ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सपा के 65 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. इसके बाद सियासी हलचल बढ़ गई है. 


सपा की ओर से किए गए इस दावे पर अब यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया सामने आई है. अजय राय ने एबीपी लाइव से बात करते हुए कहा कि इस विषय में वो शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करेंगे. फिलहाल कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व राज्यों में हो रहे चुनाव में व्यस्त है. बातचीत के बाद तय होगा कि यूपी में कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर क्या रणनीति अपनाएगी. 


सपा ने 15 सीटें गठबंधन को देने की कही बात


दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने यूपी में 65 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए. साथ ही उन्होंने 15 सीटें गठबंधन को देने को कहा. वहीं गठबंधन न होने की सूरत में 80 सीटों पर सपा अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है.


लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ मंथन


सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बताया कि बुधवार को सपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ. जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि सपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. साथ ही यूपी का सबसे बड़ा दल है. सपा 80 में से 65 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 15 सीटें दूसरे दलों को देने का काम करेगी. अगर सपा गठबंधन में नहीं जाएगी तो वह बीजेपी को 80 सीटों पर हराने का काम करेगी.


अखिलेश यादव ने राज्य कार्यकारिणी की इस बैठक में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए पूरी तैयारी के साथ अभी से जुट जाएं. बैठक में शिवपाल सिंह यादव और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव समेत तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें- 


Kanpur News: अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिलने पर पिता को गोद में उठाकर ले गया युवक, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना