UP Politics: सपा-कांग्रेस की लड़ाई मुलायम सिंह यादव तक आई! अजय राय बोले- 'जब पिता का सम्मान नहीं किया..'
UP Politics: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हो रही बयानबाजी की वजह से दोनों के बीच दूरियां और बढ़ती जा रही हैं, अजय राय अब उनके पिता मुलायम सिंह को लेकर बड़ी बात कह दी है.
Ajay Rai Statement on Akhilesh Yadav: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों तरफ से हो रही है बयानबाजी इस विवाद में आग में घी डालने का काम कर रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चिरकुट वाले बयान के बात मामला उनके पिता मुलायम सिंह यादव तक पहुंच गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने तो यहां तक कह दिया जिसने अपने पिता का सम्मान नहीं किया तो मेरा क्या सम्मान करेंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से जब सपा के साथ छिड़े विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने कि "हम तो सिर्फ यही कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में आपकी पार्टी का आधार नहीं है, एक विधायक था वो भी बीजेपी में चला गया. सपा को यहां पर कांग्रेस का मजबूती से साथ देना चाहिए. लेकिन उन्होंने हमें अपशब्दों का इस्तेमाल किया, गालियां दी और अभद्र भाषा बोली. हम तो सबको सम्मान देते हैं. दूसरों पर लांछन मत लगाइए. अगर बीजेपी को हराना है तो कांग्रेस का मजबूती से साथ दीजिए."
कांग्रेस पार्टी का समर्थन करे सपा
अजय राय ने कहा, "मैं तो बहुत छोटा कार्यकर्ता हूं, मैं अखिलेश यादव जी हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं अगर मुझसे गलती हुई तो क्षमा करो और भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी का समर्थन करो. अगर मैंने कोई गलत बात कही होगी तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं.. भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी का समर्थन करें."
'अपने पिता का सम्मान नहीं किया'
अजय राय यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि "हमने तो इनके पिता आदरणीय मुलायम सिंह यादव का भी सम्मान किया. हम लोग उनके पैर छूते थे और वो हमें बच्चे की तरह समझते थे, लेकिन इन्होंने तो उनका भी सम्मान नहीं किया. अपने पिता को सार्वजनिक मंच से अपमानित किया है. जो अपने पिता का सम्मान नहीं कर पाया तो वो हमारा क्या सम्मान करेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा, आप तो सैनिक स्कूल से पढ़े हैं, ऑस्ट्रेलिया से पढ़े हैं और मुलायम सिंह यादव जैसे कद्दावर नेता के बेटे हैं. जिनका सम्मान पूरा देश करता है. सपा ने तो कभी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल नही किया. उन्होंने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए."