Haryana Election Result 2024: कांग्रेस की हार से सतर्क हुए सहयोगी, अब आगे के लिए बना रहे राह
हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आए तो कांग्रेस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. अब इस चुनाव के परिणामों का असर आने वाले चुनावों में भी देखने को मिल सकता है.
Haryana Election Result 2024: हरियाणा चुनाव की घोषणा के बाद से ही कांग्रेस इस बात को लेकर आश्वस्त हो गई थी कि प्रदेश में उसका 10 सालों से चल रहा राजनीतिक वनवास समाप्त होने वाला है. कांग्रेस के नेता इसको लेकर तमाम तरह के दावे भी कर रहे थे. लेकिन सोमवार को जब नतीजे आए तो ऐसा नहीं हुआ. बीजेपी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है.
चुनाव परिणाम ने इस बात को स्पष्ट कर दिया कि हरियाणा में एमपी और गुजरात की तरह ही बीजेपी का मैजिक चला और बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. बीजेपी के खिलाफ तमाम मुद्दों के बाद भी कांग्रेस उन मुद्दों को भुनाने में सफल नहीं हो पाई और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार का असर अब अन्य राज्यों में भी देखने को मिल सकता है.
दरअसल, इस साल जल्द फिर कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जबकि उत्तर प्रदेश की दस सीटों समेत कई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसका ऐलान अब किसी भी दिन चुनाव आयोग के द्वारा किया जा सकता है. लेकिन इससे पहले कांग्रेस की हार ने उस बड़ा झटका दिया है और आने वाले चुनावों में इसका सीधा असर देखने को मिलेगा.
Watch: यूपी में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
वोट बैंक में कांग्रेस की सेंधमारी नहीं
सपा के रणनीतिकार अब मानने लगे हैं कि यूपी में कांग्रेस का विस्तार उसके बिना संभव नहीं है. बीजेपी के वोट बैंक में कांग्रेस सेंध नहीं लगा सकती है. लेकिन अगर गठबंधन होता है तो कांग्रेस को इसका फायदा मिलेगा और सपा द्वारा छोड़ी गई सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज कर सकती है. बीते चुनावों के दौरान कांग्रेस ने जिन राज्यों में गठबंधन किया.
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो औसत से ज्यादा वोटों के अंतर कांग्रेस उम्मीदवारों ने अपनी सीट पर जीत दर्ज की है. जबकि सपा के उम्मीदवार कुछ सीटों पर काफी कम मार्जिन के अंतर से जीता है. ऐसे में देखा जाए तो सपा का वोट कांग्रेस के साथ शिफ्ट हो गया लेकिन सपा के साथ कांग्रेस का वोट शिफ्ट नहीं हुआ है.