Opposition Leader slams CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान से सियासी बवाल हो गया है. यूपी के कुशीनगर (Kushinanagr) में दिए सीएम योगी के बयान को लेकर विपक्ष को उन पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. विपक्षी नेताओं ने एक सुर में योगी पर कड़ा प्रहार किया है. बता दें कि योगी ने रविवार को कुशीनगर में कहा था कि 2017 के पहले गरीबों को राशन नहीं मिलता था क्योंकि तब अब्बाजान (Abbajan) कहने वाले ही राशन हज़म कर जाते थे.


हमलावर हुई कांग्रेस
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने योगी पर बड़ा हमला बोला है. गौरव वल्लभ ने कहा कि कोरोना के दौरान हमने देखा है कि मां गंगा में लोगों की लाशें बहती दिखीं. योगी ने 2017 के पहले की बात करी, लेकिन 200 साल पहले भी ऐसा कभा नहीं हुआ कि गंगा में लाशें बहती दिख रहीं थी. योगी साहब आप कौन से जान हैं? आपके कौन से अब्बाजान हैं और कौन से भाईजान हैं? उन्होंने आगे कहा कि यह पूरे देश को पता है. पीएम ने उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन संघ की वजह से हटा नहीं पाए. जिस सरकार में हाथरस जैसी घटना हो जाए, सरकार को एक क्षण भी शासन में रहने का हक नहीं है. कांग्रेस पॉजिटिव मॉडल के साथ चुनाव में उतरेगी. हम श्मशान और क्रबिस्तान की बात नहीं करेंगे.


उमर अबदुल्ला ने भी साधा निशाना
उधर, नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी योगी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा यह कहा है कि बीजेपी का कोई भी चुनाव एजेंडे के साथ लड़ने का कोई इरादा नहीं है, सिवाय मुसलमानों के खिलाफ सांप्रदायिकता और नफरत के. यहां एक सीएम फिर से चुनाव की मांग कर रहा है जिसमें दावा किया गया है कि मुसलमानों ने हिंदुओं के लिए सभी राशन खा लिए हैं.


योगी सरकार में सिर्फ घोटाला हुआ- सपा
वहीं, यूपी में विपक्षी पार्टी सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि साढ़े चार साल में यूपी में सिर्फ घोटाला ही हुआ है. योगी अपने साढ़े चार साल का काम नहीं गिना पा रहे हैं तो जनता का ध्यान भटकाने के लिए इधर-उधर की बातें कर रहे हैं. चुनाव में जनता बीजेपी को भटका देगी.


क्या था योगी का बयान?
गौरतलब है कि रविवार को सीएम योगी कुशीनगर में थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ''आज गरीबों को राशन मिल रहा है, ये राशन क्या 2017 के पहले भी मिलता था? 2017 के पहले राशन नहीं मिलता क्योंकि तब अब्बा जान कहने वाले ही राशन हज़म कर जाते थे. आज इन गरीबों का राशन कोई हज़म नहीं कर सकता. अगर हज़म करेगा तो वो जेल जाएगा.'' 



ये भी पढ़ें:


UP Politics: 'अब्बा जान' का संबोधन करते हुए विरोधियों पर बरसे सीएम योगी, जनता को दी ये सौगात  


UP Election 2022: सपा नेता ने प्रियंका गांधी के यूपी दौरे पर ली चुटकी, कहा- ओवैसी को कोई सीरियस नहीं लेता