नोएडा: देश की नई शिक्षा नीति को लेकर एबीपी गंगा के Shiksha e-Adhiveshan के मंच पर खास चर्चा हुई. नई शिक्षा नीति को लेकर एबीपी गंगा ने खास कार्यक्रम Shiksha e-Adhiveshan का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति से शिक्षा में कितना सुधार होगा? छात्रों को कितना फायदा मिलेगा? परीक्षा प्रणाली में कितना सुधार होगा, जैसे तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. एबीपी गंगा के मंच पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत, सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और बीजेपी के प्रवक्ता डॉक्टर चंद्रमोहन जुड़े. इन प्रवक्ताओं से समझिए शिक्षा नीति में बदलाव के मायने क्या हैं और सरकार के इस फैसले पर विपक्ष क्या सोचता है.
समाज के बड़े वर्ग का मिल रहा है समर्थन
नई शिक्षा नीति को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता डॉक्टर चंद्रमोहन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि एक लंबे अंतराल के बाद ये शिक्षा नीति हमारे सामने आई है. बीजेपी नेता ने कहा कि समय के अनुसार हमें नई चीजों को लाना होगा और आगे बढ़ना होगा. डॉक्टर चंद्रमोहन ने कहा कि नई शिक्षा में नीति में वो चीजें हैं जो भारत की तासीर के साथ मेल खाती हैं. समाज का बड़ा वर्ग इसका समर्थन कर रहा है.
आरक्षण को लेकर प्रावधान नहीं
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने नई शिक्षा नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोई डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं है, वही माना जा रहा है जो सरकार बता रही है. ऑनलाइन शिक्षा को बढ़वा देने को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे गरीब और अमीर के बीच खाई बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में सरकारी इन्स्टीट्यूशन्स को बढ़ाने की कोई बात नहीं गई है इसकी वजह से प्राइवेट इन्स्टीट्यूशन्स शिक्षा को मंहगा कर देंगे. इतना ही नहीं नई शिक्षा नीति में आरक्षण के प्रावधान को लेकर भी कोई बात नहीं कही गई है.
नहीं की गई रिसर्च
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने नई शिक्षा नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की बुनियाद होती है और बीजेपी ने जो नई शिक्षा नीति बनाई है उसे लेकर विचार विमर्श तो दूर रिसर्च तक नहीं की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जब भी कुछ करती है तो वो पॉलिटिकली मोटिवेट होकर करती है. ऑनलाइन शिक्षा को बढ़वा देने को लेकर भी सपा नेता ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया.
राजनीतिक धर्म का पालन कर रहे हैं विरोधी
Shiksha e-Adhiveshan में कांग्रेस और सपा नेताओं के सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी नेता डॉक्टर चंद्रमोहन ने कहा कि दोनों विरोधी दल के नेता राजनीतिक धर्म का पालन ज्यादा कर रहे हैं. इस दौरान सपा नेता और बीजेपी नेता के बीच नोकझोंक भी हुई. डॉक्टर चंद्रमोहन ने कहा कि नई शिक्षा नीति में गरीबों, दलितों और पिछड़ों की पूरी व्यवस्था है.
यह भी पढ़ें: