Congress attack on BJP: वाराणसी महापंचायत (Varanasi Maha Panchayat) के दौरान बीजेपी, सपा और कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली. यूपी में अपराध के मुद्दे पर तीनों नेताओं ने एक दूसरे पर हमला बोला. कार्य़क्रम में शामिल बीजेपी नेता वीना चौबे ने कहा कि पीएम मोदी के मन में आधी आबादी के लिए चिंतन रहता है. मुख्यमंत्री योगी जी ने महिला सशक्तिकरण के लिए तमाम काम किए हैं. उन्हीं काम को लेकर हम आगे जाएंगे. इसके जवाब में कांग्रेस नेता रोशनी कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी गंगा जमुनी तहजीब, हर धर्म और शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की बात करती हैं. बीजेपी की तरह जुमलेबाजी कांग्रेस का काम नहीं है. कांग्रेस शासित राज्यों में जनता खुशी से रह रही है. 


"रेप प्रदेश बना यूपी प्रदेश"
कांग्रेस ने आगे कहा कि यूपी को आज रेप प्रदेश के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था. उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में रात 9 बजे एक बच्ची का रेप हो जाता है और उसके दरिदों को कोई सजा नहीं मिलती. उल्टा पुलिस प्रशासन केस को रफा दफा कर देता है. बीजेपी के किसी भी नेता ने आवाज नहीं उठाई.


कांग्रेस नेता ने कहा कि भरे बाजार में बीच सड़क पर एक महिला की साड़ी खींची जाती है. लेकिन उसके लिए आवाज नहीं उठाई जाती है. बीजेपी एक महिला सांसद स्मृति ईरानी इन सब को लेकर एक ट्वीट तक नहीं करती हैं. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के 243 सांसदों में से 116 सासंदों के खिलाफ आपराधिक केस चल रहे हैं. इनमें रेप के और महिला उत्पीड़न के केस भी हैं. 


सपा ने भी बोला हमला
उधर, सपा नेता शालिनी यादव ने कहा कि वाराणसी मॉडल को जिस तरह प्रोजेक्ट किया गया है वो उसी तरह है जिस तरह से पहले क्योटो की तरह प्रोजेक्ट किया गया है. कोरोना के दौरान काशी में मिस मैनेजमेंट देखा गया. यहां के सांसद पीएम मोदी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया. 


बीजेपी राज में बढ़े अपराध- सपा
सपा नेता शालिनी यादव ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान अपराध का ताजा उदाहरण देखने को मिला. बीजेपी ने सत्ता और पैसों के दम पर पंचायत चुनाव जीता. पिछले चार सालों में यूपी में महिला अपराधों में 66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. उन्नाव, हाथरस जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. बच्चियों के साथ बलात्कार के बाद उनकी हत्या अब आम बात हो गई है. प्रदेश सरकार में महिलाओं के खिलाफ हर क्षेत्र में अन्याय हो रहा है.


ये भी पढ़ें:


Varanasi Maha Panchayat: कांग्रेस नेता का हमला, 'रेप प्रदेश के नाम से जाना जाता है UP, हर मिनट हो रहा है अपराध'


Varanasi Maha Panchayat: गठबंधन को लेकर ओपी राजभर ने किया बड़ा ऐलान, संजय निषाद को साथ आने का न्योता