Uttarakhand News: कांग्रेस (Congress) ने रविवार को गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) के स्थान पर करण महारा (Karan Mahara) को अपनी उत्तराखंड इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया. कांग्रेस ने यशपाल आर्य को राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल (CLP) का नेता और भुवन चंद्र कापड़ी को कांग्रेस विधायक दल का उपनेता (Deputy CLP) नियुक्त किया.

भुवन चंद्र कापड़ी को चुना गया है विधायक दल का उपनेता
पार्टी के एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ''कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने करण महारा को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष और यशपाल आर्य को उत्तराखंड कांग्रेस विधायक दल का नेता और भुवन चंद्र कापड़ी को कांग्रेस विधायक दल का उपनेता नियुक्त किया है.''


Uttarakhand: खटीमा के गांवों में घुसा डैम का पानी, दहशत में ग्रामीण...लगाए गंभीर आरोप

हार के बाद लिया गया था इस्तीफा
पांच राज्यों में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद उत्तराखंड चौथा ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस इकाई में बदलाव करते हुए नया पीसीसी प्रमुख नियुक्त किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पहले ही पंजाब, मणिपुर और गोवा की राज्य इकाइयों में फेरबदल कर चुकी हैं. उन्होंने इन राज्यों के सभी पीसीसी प्रमुखों से कहा था कि वे अपना इस्तीफा दें ताकि पार्टी इकाइयों में बदलाव किया जा सके. आपको बता दें कि कापड़ी ने विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराया था.

इन राज्यों में पहले हो चुका है बदलाव
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने अध्यक्ष गणेश गोदियाल से इस्तीफा ले लिया था. फिलहाल कांग्रेस ने राज्य के लिए अपना नया अध्यक्ष चुन लिया है. वैसे करण महारा को इस बार विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पहले ही पंजाब, मणिपुर और गोवा की राज्य इकाइयों में फेरबदल कर चुकी हैं. उन्होंने इन राज्यों के सभी पीसीसी प्रमुखों से कहा था कि वे अपना इस्तीफा दें ताकि पार्टी इकाइयों में बदलाव किया जा सके.


यह भी पढ़ें-


Lemon Price in Dehradun: नींबू के बढ़ते दामों ने ग्राहकों का जी किया खट्टा, देहरादून के मंडी में तीन सौ रूपये के पार हुए दाम