UP Politics: कांग्रेस ने राज्यसभा में प्रमोद तिवारी को बनाया उपनेता, रजनी पाटिल को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
UP News: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी उत्तर प्रदेश के हैं लेकिन वह इस समय राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र से संबंध रखने वाली रजनी पाटिल अपने ही प्रदेश से राज्यसभा की सदस्य हैं.
![UP Politics: कांग्रेस ने राज्यसभा में प्रमोद तिवारी को बनाया उपनेता, रजनी पाटिल को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी Congress Appoints Pramod Tiwari Deputy Leader And Rajani Patil Whip In Rajya Sabha UP Politics: कांग्रेस ने राज्यसभा में प्रमोद तिवारी को बनाया उपनेता, रजनी पाटिल को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/ecf469e3fb094a9223f6c2b4992ac1551678549666790487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने शनिवार को राज्यसभा में प्रमोद तिवारी को पार्टी का उप नेता और रजनी पाटिल को पार्टी का सचेतक नियुक्त करने की मंजूरी दे दी ही. इस बात की जानकारी पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करके दी है. बता दें कि पिछले साल की शुरुआत में आनंद शर्मा का राज्यसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद से सदन में कांग्रेस का कोई उपनेता नहीं था.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा-"कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रमोद तिवारी को राज्यसभा में पार्टी का उपनेता और रजनी पाटिल को सचेतक नियुक्त करने को मंजूरी दी है. इन नियुक्तियों के बारे में राज्यसभा के सभापति को सूचित किया गया है"
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी तीन बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. वहीं रजनी पाटिल महाराष्ट्र से राज्यसभा में दो बार सांसद हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ही उच्च सदन में पार्टी के नेता यानी नेता प्रतिपक्ष हैं और रमेश मुख्य सचेतक की भूमिका निभाते हैं. पिछले साल की शुरुआत में आनंद शर्मा का राज्यसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद से सदन में पार्टी का कोई उपनेता नहीं था.
उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले तिवारी राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. महाराष्ट्र से संबंध रखने वाली रजनी पाटिल अपने ही प्रदेश से उच्च सदन की सदस्य हैं. कांग्रेस ने 13 मार्च से आरम्भ हो रहे बजट सत्र के दूसरे चरण से दो दिन पहले ये नियुक्तियां की हैं. गौरतलब है कि रजनी पाटिल को बजट सत्र के पहले चरण के दौरान पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था. उनपर सदन की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग करने का आरोप लगा था. इस कार्रवाई के बाद रजनी ने कहा था कि उन्होंने कुछ नहीं किया, लेकिन उन्हें फांसी की सजा दी गई.
UP News: बरेली कॉलेज के BCA छात्र की निर्मम हत्या कर शव तालाब में फेंका, 3 मार्च से था लापता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)