नई दिल्ली, एबीपी गंगा। मध्य प्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। आए दिन ट्विटर पर कांग्रेस और शिवराज एक दूसरे पर हमला बोलने से नहीं चूकते हैं। गुरुवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शिवराज की सरकार बनवाने के लिए लॉकडाउन देर से लागू किया गया जिसकी वजह से संक्रमण और तेजी से फैला। वहीं, शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा कि आप राजनीति करिए, मैं काम करता रहूंगा। शिवराज ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
इससे पहले गुरुवार को राज्य की कांग्रेस इकाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में यदि शिवराज का कांग्रेस सरकार गिराने का मिशन नहीं होता, तो लॉकडाउन पहले ही लागू हो जाता और संक्रमण नहीं फैलता। एमपी कांग्रेस ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है।
बतादें कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1100 से अधिक हो गई है, जबकि इस बीमारी से अब तक 53 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।