उत्तराखंड आए श्याम जाजू को लेकर विवाद, कांग्रेस ने बोला बीजेपी पर हमला
बीजेपी श्याम जाजू के बचाव में उतर आई है. सत्ताधारी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वह आइसोलेशन के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं.
देहरादून: दिल्ली से उत्तराखंड आए प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू के यहां कार्यक्रमों में शामिल होने पर विवाद हो गया है. कांग्रेस ने इसको लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. वहीं, बीजेपी श्याम जाजू के बचाव में उतर आई है. सत्ताधारी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वह आइसोलेशन के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा उत्तराखंड प्रभारी जाजू 12 जुलाई से स्वयं आइसोलेशन में हैं. साथ ही वे सभी नियमों का पालन कर रहे हैं.
'आइसोलेशन में हैं श्याम जाजू' उन्होंने बताया कि जाजू के आइसोलेशन में होने के दृष्टिगत सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. वे सभी नियमों का पालन करते हुए आइसोलेशन में हैं. वे नितांत निजी रूप में मंदिर में पूजा करने हरिद्वार गए थे.'
बतादें कि दिल्ली से देहरादून आए जाजू को 12 जुलाई को बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर आयोजित रूड़की के महापौर गौरव गोयल तथा रूड़की नगर निगम के 12 पार्षदों के पार्टी में शामिल होने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना था. हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुरोध पर वह आइसोलेशन में चले गये और कार्यक्रम में भाग नहीं लिया. हालांकि सोमवार को जाजू के हरिद्वार के एक मंदिर में पूजा करने संबंधी खबरें आईं जिसके बाद वह कांग्रेस और मीडिया के निशाने पर आ गए. डॉ. भसीन ने कहा कि ज़ाजू के आइसोलेशन होने पर यह साफ है कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेता भी नियमों का पालन करते हैं.
बीजेपी का पलटवार भसीन ने कांग्रेस द्वारा इस मुददे पर बयानबाजी करने की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता खुद लगातार सार्वजनिक रूप से नियमों को तोड़ते आ रहे हैं और अपनी राजनीति के चक्कर में जनता के जीवन से भी खिलवाड़ कर रहे हैं जो आपराधिक कृत्य है.
ये भी पढ़ें:
कोरोना को लेकर सीएम योगी की अहम बैठक, कहा- किसी अस्पतालों में ना हो ऑक्सीजन की कमी