Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को धार देने में जुटी कांग्रेस, प्रयागराज में अवध जोन की अहम बैठक
Mission 2024: प्रयागराज की एक दिवसीय बैठक में सभी फ्रंटल संगठन और प्रदेश पदाधिकारी जमीनी हकीकत की जानकारी देंगे. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
UP Congress on Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों पर मंथन करने के लिए कांग्रेस की आज (13 अक्टूबर) को अहम बैठक होनेवाली है. अवध जोन की संगठनात्मक बैठक में 13 नगर कमेटी के अध्यक्ष समेत प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. प्रयागराज के आलोपीबाग स्थित सरदार पटेल सेवा संस्थान में दोपहर 12 बजे से संगठनात्मक बैठक का आयोजन होगा. बैठक से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय संगम स्नान कर लेटे हनुमान जी का दर्शन पूजन करेंगे.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर कांग्रेस करेगी मंथन
संगम स्नान और दर्शन पूजन के बाद अवध जोन की संगठनात्मक बैठक शुरू होगी. एक दिवसीय बैठक में सभी फ्रंटल संगठन और प्रदेश पदाधिकारी जमीनी हकीकत की जानकारी देंगे. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन पर विचार रखेंगे. कांग्रेस अवध जोन की संगठनात्मक बैठक में चुनावी तैयारियों पर मंथन किया जाएगा. कांग्रेस को जन जन तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा होगी. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर संगठन को मजबूत करने के गुर बताएंगे.
अवध जोन की संगठनात्मक बैठक में बनेगी रणनीति
अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने से पहले कांग्रेस संगठन को मजबूत कर लेना चाहती है. अजय राय के कंधे पर निष्क्रिय पड़े संगठन को सक्रिय बनाने की अहम जिम्मेदारी आलाकमान ने सौंपी है. बैठक इसी उद्देश्य से बुलाई गई है कि बूथ से लेकर प्रदेश स्तर के संगठन को कैसे मजबूती प्रदान की जाए. बैठक से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय संगम स्नान करने जाएंगे. संगम में डुबकी लगाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष लेटे हनुमान का दर्शन और पूजन करेंगे. पिछले दिनों मुस्लिम कद्दावर नेता इमरान मसूद को पार्टी में शामिल कराकर अजय राय का कद आलाकमान की नजरों में ऊपर उठा है. प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद अजय राय संगठन को धार देने में जुटे हैं.