UP Politics: कांग्रेस ने की 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' की शुरुआत, BJP के खिलाफ जारी की चार्जशीट
UP Politics News: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण की घोषणा पर कहा कि बीजेपी पिछड़ों का ध्रुवीकरण करने की तैयारी में है.
Hath Se Hath Jodo: कांग्रेस (Congress) ने 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के खिलाफ चार्जशीट जारी की है. प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) का कहना है कि बीजेपी ने वर्ष 2014 से आज तक जो भी बातें कही हैं आज तक एक भी पूरी नहीं की इसलिए हमने उसका नाम भारतीय जुमला पार्टी रखा है. हमने चार्जशीट बनाई है जिसमें भारतीय जुमला पार्टी के कारनामों का चिट्ठा है. चार्जशीट लेकर हम गांव-गांव लोगों के बीच जाएंगे.
बृजलाल खाबरी ने कहा, 'भारतीय जुमला पार्टी का नारा 'सबका साथ सबका विकास'नहीं, सबका विनाश और खुद का विकास है. जनता के बीच में जो भी मन की बात कही है, वह जुमला साबित हुई है. वही सारे जुमले इकट्ठा करके हमने चार्जशीट बनाई है जिसे लेकर लोगों के बीच में जा रहे हैं.' वहीं, रामचरितमानस पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर खाबरी ने कहा, 'यह उनका खुद का बयान है, देते रहते हैं. यह तमाम मुद्दों से भटकाने का रास्ता है. विपक्ष एक होकर अगर हमलावर होगा तो सरकार सकते में आ जाएगी.'
मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण पर यह बोले बृजलाल खाबरी
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण देने के मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा, 'बीजेपी पिछड़ों का ध्रुवीकरण करना चाहती है. पिछड़ी जातियों को बीजेपी अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है. इसमें भी राजनीति है. बीजेपी पिछड़ों को कैसे अपने साथ जोड़ के रखे, इसके लिए वह शिगूफा तैयार करेगी और पूरे देश के अंदर पिछड़ों के लिए उदाहरण बनाकर अपने साथ आकर्षित करने के लिए एक योजना बनाएंगे हमें ऐसा भी लग रहा है. कि इस भारतीय जनता पार्टी की इस सोच के चलते समाजवादी पार्टी को बड़ा नुकसान होगा.'
ये भी पढ़ें -
Bikru Kand: खुशी दुबे बनना चाहती हैं डॉक्टर या वकील, भविष्य को लेकर बताया अपना प्लान