Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में ताकत झोंकने की तैयारी में कांग्रेस, समझें 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के मायने
Congress Bharat Jodo Nyay Yatra: उत्तर प्रदेश में 11 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 1074 किलोमीटर का सफर तय करेगी. राहुल गांधी इस दौरान किसान, नौजवान, महिलाओं समेत अलग-अलग वर्गों के लोगों से मिलेंगे.
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: मणिपुर के इंफाल से 14 जनवरी से शुरू होकर महाराष्ट्र तक जाने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा लगभग 14 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से प्रवेश कर आगरा तक सूबे के 20 जिलों से होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी ये यात्रा. इस दौरान यूपी में राहुल गांधी 1074 किमी का सफर तय कर विपक्ष पर निशाना साधते हुए नजर आएंगे.
यूपी में करीब 25 लोकसभा सीटों से होकर गुजरेगी ये यात्रा, जिसमें चंदौली से होते हुए वाराणसी के रास्ते भदोही, फूलपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली , लखनऊ, मोहनलालगंज, सीतापुर, लखीमपुर, धौरहरा, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा, फतेहपुर सीकरी होते हुए आगरा के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगी ये यात्रा.
उत्तर प्रदेश में 11 दिनों तक चलने वाली ये यात्रा 1074 किलोमीटर का कुल सफर तय करेगी. जिसमें राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेसी पैदल के साथ-साथ अलग-अलग माध्यमों का भी इस्तेमाल करेंगे. इसमें गाड़ियों का भी इस्तेमाल किया जाएगा तो वहीं कुछ जगहों पर नांव की यात्रा भी राहुल गांधी करेंगे. राहुल गांधी अपने इस यात्रा के दौरान किसान, नौजवान, महिलाओं समेत अलग-अलग वर्गों के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए और उनको न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए नजर आएंगे. चंदौली में प्रवेश करने के दौरान धान की खेती करने वाले किसानों के बीच राहुल गांधी जाएंगे.
बाबा काशी विश्वनाथ के दर पर टेकेंगे मत्था
राहुल गांधी वाराणसी पहुंचने पर बाबा काशी विश्वनाथ के दर पर माथा टेकने जाएंगे तो वहीं बनारस से निकलकर राहुल गांधी गंगा में नाव के रास्ते मिर्जापुर पहुंचेंगे. मिर्जापुर में राहुल मां विंध्यवासिनी देवी के मंदिर पहुंचकर माथा टेंकेंगे. राहुल गांधी अपनी इस यात्रा के दौरान तमाम मठ मंदिरों में जाते हुए नजर आएंगे.
न्याय की उम्मीद जगाएंगे राहुल गांधी- अजय राय
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एबीपी लाइव से इस यात्रा को लेकर के कहा कि इस यात्रा के दौरान लोगों में राहुल गांधी न्याय की उम्मीद जगाएंगे. अजय राय ने कहा कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में लोग अपने खिलाफ हो रहे अन्याय की आवाज नहीं उठा पा रहे हैं उन तमाम लोगों को न्याय की आस दिलाई जाएगी और उनके लिए कांग्रेस पार्टी लड़ेगी.
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में कल आएगा फैसला, ASI ने मांगा था चार हफ्ते का समय