यूपी उपचुनाव: ऐलान के तुरंत बाद कांग्रेस की बड़ी घोषणा, 10 महीने का इंतजार खत्म
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के ऐलान के तुरंत बाद कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की है. पार्टी की यूपी इकाई के अध्यक्ष अजय राय और प्रभारी अविनाश पांडे, रामलला के दर्शन करेंगे.
UP News: यूपी समेत कई राज्य की 48 विधानसबा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया. इस ऐलान के तुरंत बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष और प्रभारी ने बड़ा ऐलान कर दिया, उनके इस ऐलान के साथ ही 10 महीने का इंतजार खत्म हो गया है.
कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय और प्रभारी अविनाश पांडे अब बुधवार को अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे. यह जानकारी यूपी उपचुनाव के ऐलान के तुरंत बाद सामने आई. दरअसल, राम मंदिर के उद्घाटन के बाद यह पहली बार होगा जब ये दोनों ही नेता रामलला का दर्शन करने जाएंगे.
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय बुधवार यानी 16 अक्टूबर को श्री राम लला और संकटमोचन प्रभु श्री हनुमान जी (हनुमान गढ़ी) के दर्शन करेंगे. दोनों नेता अयोध्या के दौरे पर रहेंगे.
उपचुनाव का ऐलान
गौरतलब है कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट और विभिन्न राज्यों की 47 विधानसभा सीट के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होगा, जबकि महाराष्ट्र के नांदेड़ संसदीय क्षेत्र और तथा उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव कराया जाएगा.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को 15 राज्यों के 48 विधानसभा क्षेत्रों एवं दो संसदीय क्षेत्रों के लिए उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. उन्होंने बताया कि वायनाड लोकसभा क्षेत्र में 13 नवंबर तथा नांदेड़ संसदीय सीट के लिये 20 नवंबर को मतदान होगा.
मिल्कीपुर में क्यों नहीं हुआ उपचुनाव का ऐलान? CEC राजीव कुमार ने बताई बड़ी वजह
आयोग ने मंगलवार को जिन 48 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है, उनमें उत्तर प्रदेश की नौ, राजस्थान की सात, पश्चिम बंगाल की छह, असम की पांच, बिहार की चार, पंजाब की चार, कर्नाटक की तीन, केरल की दो, मध्य प्रदेश की दो, सिक्किम की दो तथा छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और मेघालय की एक-एक सीट शामिल हैं.
मिल्कीपुर में क्यों नहीं हुआ उपचुनाव का ऐलान? CEC राजीव कुमार ने बताई बड़ी वजह