Congress Leader Entry in BJP: कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद आज बीजेपी में होंगे शामिल, पीयूष गोयल के आवास पहुंचे
जितिन प्रसाद अपनी पीढ़ी के तीसरे नेता हैं, इससे पहले उनके दादा ज्योति प्रसाद कांग्रेस पार्टी के नेता रहे और स्थानीय निकायों से लेकर विधानसभा तक कांग्रेस के नेतृत्व का किया. इसके साथ ही उनके जितेंद्र प्रसाद भी कांग्रेस में बड़े नेता रहे. उनके पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और नरसिम्हा राव के राजनीतिक सलाहकार रहे.
![Congress Leader Entry in BJP: कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद आज बीजेपी में होंगे शामिल, पीयूष गोयल के आवास पहुंचे Congress Big Leaders will Join BJP at 1 PM Today in Delhi Name not yet Disclosed Congress Leader Entry in BJP: कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद आज बीजेपी में होंगे शामिल, पीयूष गोयल के आवास पहुंचे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/10e3aa67b5e020c0edf5a1725be31880_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश की सियासत से जुड़ी एक खबर सामने आयी है. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद आज बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. दोपहर एक बजे कांग्रेस के यह कद्दावर नेता बीजेपी का दामन थामेंगे. वह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आवास पहुंच गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे. कांग्रेस नेता के बीजेपी में शामिल होने का यह कार्यक्रम बीजेपी मुख्यालय में होगा.
अगले साल उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने हैं और देश के सबसे बड़े राज्य के चुनाव की तैयारी में बीजेपी जुट चुकी है. इस कड़ी में बीजेपी ने एक बड़ी जीत हासिल की है और कांग्रेस के एक दिग्गज नेता को अपने पाले में कर लिया है.
#BREAKING | पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद अब से थोड़ी देर में बीजेपी में होंगे शामिल https://t.co/smwhXUzF4C #JitinPrasad #BJP pic.twitter.com/tPlzTxaFm1
— ABP News (@ABPNews) June 9, 2021
कौन हैं जितिन प्रसाद?
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पैदा हुए 48 साल के जितिन प्रसाद कांग्रेस के दिवंगत नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र प्रसाद के बेटे हैं. प्रसाद ने अपना राजनीतिक करियर साल 2001 में कांग्रेस के युवा संगठन यूथ कांग्रेस के साथ महासचिव के तौर पर शुरू किया था. साल 2004 में उन्होंने अपने गृह जिले शाहजहांपुर से अपना पहला लोकसभा चुनाव जीता.
अपने पहले कार्यकाल में जितिन प्रसाद को कांग्रेस सरकार में इस्पात राज्य मंत्री बनाया गया. वे मनमोहन सिंह सरकार में सबसे युवा मंत्रियों में से एक थे. साल 2009 में उन्होंने धरौरा से चुनाव लड़ा. उन्होंने मीटर गेज लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने का वादा किया. जिससे उन्हें भरपूर जनसमर्थन मिला. उन्होंने दो लाख वोट से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें-
पूरे देश में कोविड फैलाने में दिल्ली अव्वल, मुंबई दूसरे नंबर पर, जानिए टॉप-10 शहरों के नाम
Mumbai Rains: पहली बारिश में पानी-पानी हुई मुंबई, सड़कों पर पानी भरने से ट्रेफिक जाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)