Congress Hath Se Hath Jodo Yatra: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में 20 फरवरी को कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का काफिला पहुंचा. यहां प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brij Lal Khabri) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और बूथ को मजबूत करने की बात कही. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यहां बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. 


कांग्रेस अध्यक्ष का बीजेपी पर निशाना


20 फरवरी को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे श्रावस्ती पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां उन्होंने कांग्रेस के एक कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित किया. इस सम्मेलन में उन्होंने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की बात कही. वहीं उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और लगातार उठ रही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि संविधान में ऐसा कुछ नहीं लिखा है. संविधान में 600 से अधिक जातियों को एक रखने की बात कही गई है. वहीं जो इसका उल्लंघन करेगा, उसने कानून और संविधान दोनों का उल्लंघन किया. वहीं बीजेपी का फुल फार्म का स्लोगन जारी करते हुए उसे जुमला भ्रष्ट पार्टी का स्लोगन दिखाते हुए कहा कि बीजेपी लोगों के साथ सिर्फ खिलवाड़ कर रही है. 


प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने क्या कहा?


प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने भी बीजेपी पर जमकर निशाने साधते हुए कहा कि बीजेपी वो पार्टी है, जो विदेशियों को लाकर लोगों को व्यापार दे रही है. जिस तरह कुछ साल पहले ईस्ट इंडिया कंपनी भारत आई थी और कब्जा कर लिया था. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने आप को देशभक्त कहती है, बीजेपी में देश और राष्ट्रीय भक्ति रहती है, जैसे ही नोट का बंडल दिखाई देता है देश और राष्ट्रीय भक्ति खत्म हो जाती. मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कानपुर में जो घटना घटी है उससे यह साबित होता है कि इस समय सरकार और कानून नाम की कोई चीज नहीं है. कानपुर घटना पर उन्होंने आगे कहा कि मां बेटी जल रही थी और प्रशासन उसपर कचरा डाल रहा था, यह बहुत दुखद घटना है. सरकार की नाक के नीचे प्रशासन अपनी नंगी आंख से देख रहा है, लेकिन किसी ने बचाया नहीं. जहां घास-फूस की झोपड़ियां है, वहां बुलडोजर का क्या काम है. बजट का पर बात करते हुए उन्होने कहा कि 8 साल से जो बजट आ रहा है, वो गरीब और दलित के खिलाफ रहा. उन्होंने कहा कि जो बजट आ रहा है, वह हम दो हमारे दो को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सिराथू की हार का जिक्र करते हुए केशव प्रसाद मौर्य पर कसा तंज, कहा- 'स्टूल वाले...'