Congress Protest in Jalaun: यूपी विधानसभा 2022 का ताज किसके सिर होगा, इसके लिए तो लंबा इंतजार करना होगा. मिशन यूपी के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी कर ली है और आज से हर विधानसभा में छेड़े गए 'बीजेपी गद्दी छोड़ो' अभियान से बीजेपी को वापसी भेजने की योजना बना रही है. जालौन के मुख्यालय उरई में आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में रोटी, बेलन, चूल्हा, गैस सिलेंडर और अर्धनग्न होकर अनोखा प्रदर्शन किया.
 


सभी विधानसभा क्षेत्रों में किया प्रदर्शन


बता दें कि, कांग्रेस ने यूपी की 403 निर्वाचन क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया है. जिसमें बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और किसानों का हितैषी बनकर बीजेपी को आईना दिखाने का प्रयास कर रही है. जालौन के मुख्यालय में आज "बीजेपी गद्दी छोड़ो" अभियान के तहत विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन शहर के हर प्रमुख चौराह से होकर गुजरा.


बेलन, रोटी, गैस सिलेंडर को लेकर प्रदर्शन


प्रदर्शन में महिला नेताओं ने हाथों में बेलन, रोटी, गैस सिलेंडर, चूल्हा और अर्धनग्न होकर अनोखा प्रदर्शन किया. पार्टी की कोशिश है कि, सरकार बुनियादी सुविधाओं में लोगों को राहत दे या गद्दी छोड़ घर वापस जाएं. यूपी में वापसी का मूड बना चुकी प्रियंका गांधी ने कमान संभालते हुए लगातार किसान, महिला सुरक्षा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठा रही हैं. ऐसे में अब कांग्रेस का ये नया अभियान पार्टी में कितनी जान डालता है, ये तो आगे ही पता चलेगा. हालांकि, जिले में गुटबाजी का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता इसे कितना सफल बना पाते हैं. ये आने वाले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा.


ये भी पढ़ें.


पेयजल आपूर्ति के लिहाज से रेगिस्तान बन गया है गाजियाबाद का ये इलाका, पढ़ें खबर