Congress Campaign in UP: लखनऊ में कांग्रेस की मैराथन में हंगामा, लड़कियों ने आयोजकों पर लगाया भेदभाव का आरोप
UP Elections: कांग्रेस की तरफ से राजधानी लखनऊ में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन का आयोजन किया गया. हालांकि, कुछ लड़कियों ने इसमें चीटिंग का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया.
UP Assembly Election 2022: कांग्रेस की तरफ से राजधानी लखनऊ में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन का आयोजन किया गया. पार्टी पदाधिकारियों की मानें तो इसमें 11 हज़ार से अधिक लड़कियों ने हिस्सा लिया. इकाना स्टेडियम में आयोजित मैराथन में लखनऊ के साथ ही अन्य जिलों से भी लड़कियां पहुंचीं. मैराथन में प्रयागराज से आई पूजा पटेल ने पहला स्थान हासिल किया. मैराथन की विजेताओं का पुरस्कार वितरण 29 दिसंबर यानी कल किया जाएगा. वहीं, मैराथन में शामिल होने पहुंचीं कुछ लड़कियों ने इसमें चीटिंग का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया.
कांग्रेस ने इससे पहले मेरठ और झांसी में मैराथन का आयोजन किया था. मैराथन में तीन पहले विजेताओं को स्कूटी, इसके बाद 25 विजेताओं को स्मार्टफोन, 100 विजेताओं को फिटबिट बैंड दिए जाएंगे. इसके अलावा एक हज़ार को मेडल भी दिया जाएगा. लखनऊ में आयोजित इस मैराथन में पहला स्थान पाने वाली प्रयागराज की पूजा पटेल ने कहा कि वो स्पोर्ट्स की प्रैक्टिस करती हैं इसलिए डर नहीं बल्कि यकीन था जीतने का. पूजा ने कहा कि प्रियंका गांधी का नारा 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' और ये मैराथन का अभियान अच्छा है. लड़कियों को अपने हक के लिए लड़ना भी चाहिए और लड़ेंगे.
अजय कुमार लल्लू ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इतनी भीड़ में आरोप प्रत्यारोप होते हैं. लेकिन पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है. कोई गड़बड़ी नहीं हुई. हमारी मंशा और नियत साफ है. जो सही होगा, वही पुरस्कार पायेगा. पूरी मैराथन की वीडियोग्राफी है. आज उसे देख जाएगा, फिर कल पुरस्कार वितरण होगा. इसीलिए एक दिन समय लिया ताकि पुरस्कार वितरण के लिए की पूरी पारदर्शिता रहे. मैराथन के आयोजन पर अजय कुमार लल्लू ने कहा की नई क्रांति लिख दी गयी. यूपी में बदलाव होने जा रहा. ये लड़कियां, महिलाएं यूपी की तासीर लिखने जा रहीं हैं. जो जज्बा, विश्वास प्रियंका गांधी ने सोचा, उसकी शुरुआत की इससे. यही बेटियां बदलाव लाएंगी.
जानिए कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने क्या कहा
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि इस नारे, मैराथन से महिला शक्ति का जुड़ाव हो रहा. उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा. प्रियंका गांधी लड़कियों, महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हैं. हर जगह अच्छा रिस्पांस मिला. चुनाव में इसका असर दिखेगा. महिलाओं को ताकत देने का मिशन पूरा हो रहा. राजीव शुक्ला ने कोरोना काल में हो रही चुनावी रैलियों पर नियंत्रण की बात कही. उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को कांग्रेस की मैराथन कैंसिल हुई, लेकिन बीजेपी कार्यक्रम हुआ तो कोविड प्रोटोकॉल नहीं था. उन्होंने कहा कि रैलियों पर रोक होनी चाहिए या संख्या पर रोक लगानी चाहिए.
ये भी पढ़ें :-