UP election 2022: हस्तिनापुर से कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम के पास है लाखों की संपत्ति, फिर भी हैं कर्ज में डूबी
मेरठ की हॉट सीट माने जाने वाली हस्तिनापुर से कांग्रेस ने अभिनेत्री अर्चना गौतम को मैदान में उतारा है. अपने हलफनामें में अर्चना गौतम ने बताया है कि उनके पास 31 लाख 61 हजार रुपये की संपत्ति है.
![UP election 2022: हस्तिनापुर से कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम के पास है लाखों की संपत्ति, फिर भी हैं कर्ज में डूबी Congress candidate from Hastinapur Archana Gautam has property worth lakhs know everything UP election 2022: हस्तिनापुर से कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम के पास है लाखों की संपत्ति, फिर भी हैं कर्ज में डूबी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/4e11ba161a5dbd5cd697bc1f240a19a3_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी ने 40 प्रतिशत महिलाओं को सीटें देने का वादा पूरा करते हुए नजर आ रही है. कांग्रेस ने अब तक कुल 255 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जिसमें 103 महिला प्रत्याशी हैं. कांग्रेस ने कई सीटों पर महिलाओं को मैदान में उतार को चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.
कांग्रेस पार्टी ने एक्ट्रेस अर्चना गौतम को भी टिकट दिया है. वे मेरठ की हॉट सीट माने जाने वाली हस्तिनापुर से चुनाव लड़ेगी. अभिनेत्रियों को टिकट देना कांग्रेस पार्टी के लिए नई बात नहीं है. इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने मेरठ से अभिनेत्री नगमा को अपना उम्मीदवार बनाया था जिसके कारण मेरठ और उसके आसपास के जिलों में राजनीतिक चर्चाएं बढ़ गई थीं.
बॉलीवुड फिल्मों में कर चुकी हैं काम
अर्चना गौतम ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. मेरठ की रहने वाली अर्चना गौतम आईआईएमटी से पत्रकारिता की डिग्री ली है. बाद में मॉडलिग और एक्टिंग के लिए मुंबई चली गईं. अर्चना गौतम साल 2014 में मिस यूपी का खिताब जीत चुकी हैं. इसके बाद साल 2018 में मिस बिकनी इंडिया, मिस कुओमो इंडिया, मिस टैलेंट जैसे प्रतियोगिताओं में पहले स्थान पर रही हैं.
लाखों की है संपत्ति फिर भी कर्ज में हैं अभिनेत्री
अर्चना गौतम ने पहले चरण के चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. आज की स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि उन्होंने अपने हलफनामें में कितनी संपत्ति की जानकारी दी है.
अभिनेत्री अर्चना गौतम के पास कुल 31 लाख 61 हजार रुपये की संपत्ति है. जिसमें चल संपत्ति 31 लाख 5 हजार रुपये है. अर्चना गौतम के पास 56 हजार 220 रुपये कैश है. हालांकि लाखों की संपत्ति होने के बावजूद अर्चना गौतम के ऊपर 17 लाख 75 हजार रुपये का कर्ज भी है. नामांकन के बाद अर्चना गौतम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि चुनाव जीतने के बाद वे फिल्मी दुनिया को हमेशा के अलविदा कर देंगी.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)