(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Congress Candidate List: यूपी में कांग्रेस की लिस्ट का खत्म होगा इंतजार! इन सीटों पर हो सकता है ऐलान
UP Congress List News: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की यूपी में सूची का ऐलान कर सकता है. अमेठी, रायबरेली पर कौन लड़ेगा, अभी इसका फैसला नहीं हुआ है.
UP Congress List 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में 'इंडिया' अलायंस के परचम तले समाजवादी पार्टी के साथ इलेक्शन लड़ रही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. इस संदर्भ में दिल्ली में कांग्रेस की बैठक होगी जिसमें यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय और प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 50 नामों का ऐलान हो सकता है जिसमें यूपी की भी कुछ सीटें होंगी.
सीटवार बात करें तो सूत्रों का दावा है कि सहारनपुर सीट से इमरान मसूद, अमरोहा सीट पर दानिश अली का नाम पक्का माना जा रहा है. हालांकि अमेठी और रायबरेली पर क्या फैसला होता है इस पर कोई भी खुल कर दावा नहीं कर रहा है.
अमेठी और रायबरेली से कौन लड़ेगा चुनाव?
इससे पहले राहुल गांधी से जब यह सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मेरे नेता हैं और वह जो फैसला करेंगे मुझे मंजूर होगा. मैं कांग्रेस का सिपाही हूं. कांग्रेस केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी के नाम का एलान पहले ही कर चुकी है. ऐसे में उनके अमेठी से चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ है. कांग्रेस कार्यकर्ता भी राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की मांग करते रहे हैं.
यूपी में सपा से सीट बंटवारा होने के बाद इतने दिनों बाद भी कांग्रेस अब तक रायबरेली और अमेठी सीट पर भी प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है, ऐसे में बीजेपी लागातार कांग्रेस पार्टी पर हमला बोल रही है. बीजेपी का कहना है कि हार के डर से राहुल गांधी हों प्रियंका गांधी अब अमेठी या रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.
यूपी में सपा गठबंधन में कांग्रेस को 17 सीटें मिली है. लेकिन सीट बंटवारे के इतने दिन गुजर जाने के बाद भी कांग्रेस ने अब तक किसी भी सीट पर प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है. लेकिन अब जल्द ही कांग्रेस की सूची आने की उम्मीद जताई जा रही है. माना जा रहा है कि इनमें कुछ यूपी की सीटें भी शामिल हो सकती हैं.