UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के नारे के साथ ताल ठोक रही कांग्रेस की उम्मीदवार नीलम शाक्य कन्नौज के निर्वाचन कार्यालय के बाहर ही बेहोश हो गई. नीलम शाक्य कन्नौज जिले की 197 तिर्वा विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी हैं, यहां से उन्होंने अपना नामांकन पत्र भी भर दिया था लेकिन बाद में पता चला की उनका नॉमिनेशन निरस्त हो गया है. ये खबर जैसे ही नीलम शाक्य को लगी वो निर्वाचन कार्यालय के बाहर ही बेहोश हो गईं.

 

बेहोश हुईं कांग्रेस प्रत्याशी
नीलम शाक्य यहां पर अपने समर्थकों के साथ पहुंची थीं. नामांकन रद्द होने की खबर के बाद जब वो बेहोश हुईं तो उनके समर्थकों ने भी हंगामा काटना शुरू कर दिया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तिर्वा विधानसभा से सत्ता पक्ष के इशारे पर कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज किया गया है. कांग्रेस प्रत्याशी नीलम शाक्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पर्चे में एक कॉलम में कमी थी, जिसमें समय से सुधार करवा दिया गया था लेकिन बावजूद सत्ता पक्ष के दबाव में आकर जिला प्रशासन ने जानबूझकर पर्चा ख़ारिज कर दिया. 

 

नीलम शाक्य ने दी धमकी

नीलम शाक्य ने आरोप लगाया कि अगर उनको न्याय नहीं मिलता है तो वह आत्मदाह करेंगी. वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का कहना था कि तिर्वा विधान सभा में शाक्य वोट ज्यादा है. कांग्रेस ने महिला शाक्य को उतारकर भाजपा का गणित बिगाड़ दिया था. उनका प्रत्याशी जीत रहा था इसी डर से सत्ता पक्ष के लोगों के दबाव में आकर जिला प्रसाशन ने जबरन पर्चा खारिज कर दिया. अगर समय रहते जिला प्रसाशन ने न्याय नहीं दिया तो कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी और सड़कों पर उतरेगी.