(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी भी कांग्रेस से खफा, रार पर क्या बोले अजय राय?
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच विवाद पर जयंत चौधरी ने कांग्रेस को मिलकर चलने की सलाह दी. जिस पर अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया सामने आई है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच की जुबानी जंग पर राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का साथ दिया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को बाकी दलों को साथ लेकर चलने की नसीहत दी. जिस पर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
रालोद मुखिया जयंत चौधरी के बयान पर मंगलवार को अजय राय ने कहा कि हम हमेशा सबको साथ लेकर के चलते हैं. इसका बड़ा उदाहरण आजमगढ़ का लोकसभा चुनाव और घोसी विधानसभा में हुआ उपचुनाव है, जहां हमने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे और सपा का समर्थन किया, लेकिन बागेश्वर में हमें क्या देखना पड़ा यह सब लोग जानते हैं. हम तो सभी को सम्मान देते हैं और सबको साथ लेकर चलते हैं.
कांग्रेस-सपा में जुबानी जंग
दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सपा को एक भी टिकट नहीं दिया, जिसके बाद से समाजवादी पार्टी बुरी तरह भड़क गई. अखिलेश यादव ने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी तक करार दिया और दोनों तरफ से तीखी बयानबाजी देखने को मिली. सपा कांग्रेस के बीच का विवाद इसलिए भी सुर्खियों में आ गया कि दोनों दल 'इंडिया' गठबंधन के बड़े घटक दल हैं. इस गठबंधन का निर्माण लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराने के लिए किया गया है, लेकिन चुनाव से पहले ही दोनों के बीच घमासान मचा हुआ है.
जयंत चौधरी ने क्या कहा था
वहीं इस बारे में जब रालोद मुखिया जयंत चौधरी से सवाल किया गया तो वो अखिलेश यादव के प्रति थोड़ा नरम नजर आए. जयंत ने कहा कि अब यह उनको (अखिलेश यादव) मालूम है कि किन परिस्थितियों में उन्होंने ऐसा कहा है. बात तो नाराजगी की है. कांग्रेस जिस राज्य में बड़ी पार्टी है, यह जिम्मेदारी कांग्रेस की बनती है कि जो सहयोगी दल हैं उन्हें साथ लेकर चले. इंडिया गठबंधन में तकरार के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि वो (अखिलेश यादव) लगातार कह रहे हैं कि हम इंडिया गठबंधन के साथ हैं.