लखनऊ. यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा के लिए कुछ ही महीनों का वक्त रह गया है. चुनाव की तैयारियों के लिए सभी पार्टियां जी जान से जुट गई है. कांग्रेस ने भी चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने अभी से ही कुछ विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने का भी इशारा दिया है.


कांग्रेस ने फिलहाल 46 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने का प्लान बनाया है. इसके लिए उम्मीदवारों को क्षेत्र का नाम भी बता दिया गया है. आलाकमान ने इन नेताओं से चुनाव की तैयारी करने को भी कहा है. सभी नेताओं से कहा गया है कि वे फील्ड में जाकर अपनी पूरी तैयारी करे.


चुनावी मैदान में उतर सकते हैं ये नेता
सूत्रों के अनुसार, वाराणसी के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से अजय राय, इलाहाबाद उत्तरी सीट से अनुग्रह नारायण सिंह, महाराजगंज की फरेंदा सीट से वीरेंद्र चौधरी, शामली से पंकज मलिक चुनावी मैदान में उतारे जाने की चर्चा है. हालांकि पार्टी के नेता इस मामले में बोलने से बच रहे हैं. ऐसे कुल 46 नेता हैं जिन्हें अपनी तैयारी करने को कहा गया है. बता दें कि 2017 के चुनाव में कांग्रेस के खाते में सिर्फ 7 सीटें आई थी. इनमें भी रायबरेली से चुने गए उसके दो विधायक बागी हो गए हैं.


बीजेपी भी तैयारियों में जुटी
उधर, बीजेपी भी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी महासचिवों की बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए हैं. बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें:


यूपी: कोरोना को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर दागे कई सवाल, पूछा- जिम्मेदार कौन?


यूपी: कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर योगी का ट्रिपल टी फॉर्मूला, सामने आए 1 हजार से भी कम मामले