Uttarakhand Politics: उत्तराखंड की दो खाली सीटों पर कराया जाए उपचुनाव, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कांग्रेस की मांग
Uttarakhand Election 2024: कांग्रेस ने उत्तराखंड की दो खाली सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा उपचुनाव कराने की मांग की है. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग के मांग की है.
![Uttarakhand Politics: उत्तराखंड की दो खाली सीटों पर कराया जाए उपचुनाव, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कांग्रेस की मांग Congress demand by elections on Mangalore and Badrinath seats along with lok sabha elections ann Uttarakhand Politics: उत्तराखंड की दो खाली सीटों पर कराया जाए उपचुनाव, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कांग्रेस की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/ab853e88230db61c763c35812e9602821711101304588664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News Today: उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन बीवीआरसी पुरुषोत्तम से मुलाकात कर मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर लोकसभा चुनावों के साथ ही विधानसभा उपचुनाव कराने की मांग की है. मंगलौर से बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का 30 अक्टूबर 2023 को निधन हो गया था.
2022 के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद हाजी सरवत करीम अंसारी की पात्रता पर कांग्रेस के पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. उनके निधन के बाद काजी निजामुद्दीन ने अपनी याचिका वापस लेने के लिए भी हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी.
कोर्ट ने दिए उपचुनाव कराने के निर्देश
अब 21 मार्च को हाईकोर्ट ने काजी निजामुद्दीन की अर्जी को स्वीकार करते हुए मंगलौर सीट पर उपचुनाव कराने के निर्देश दे दिए हैं. इस सब को लेकर आज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की है. मंगलौर लोकसभा सीट को लेकर कोर्ट में मामला होने के कारण भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों के साथ मंगलौर सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की थी. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन आयोग से मांग की है कि 30 अप्रैल को बसपा विधायक के निधन को 6 माह पूरे हो रहे हैं.
इसलिए लोकसभा चुनावों के साथ इस सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की जाए. साथ ही हाल ही में बद्रीनाथ से विधायक रहे राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस के साथ विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसलिए कांग्रेस ने बद्रीनाथ सीट पर भी उपचुनाव, लोकसभा चुनावों के साथ करने की मांग की है.
कांग्रेस की क्या है मांग?
उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं. इन सभी सीटों पर एक ही दिन वोटिंग होगी. उत्तराखंड में पहले चरण के दौरान चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. ऐसे में कांग्रेस ने उत्तराखंड की दो खाली सीटों को उपचुनाव कराए जाने को लेकर मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि मंगलौर और बद्रीनाथ की सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ ही वोटिंग कराई जाए.
ये भी पढ़ें: Udham Singh Nagar News: रुद्रपुर की रावा हाई-टेक फैक्ट्री में हादसा, मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)