Congress On Vinesh Phogat News: पेरिस ओलंपिक में रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल से पहले ही ओवर वेट में अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिसके चलते आज बुधवार (8 अगस्त) को आगरा में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने पर पूरे देश में खुशी और उत्साह का माहौल था.


विनेश फोगाट के गोल्ड मेडल जीतने की पूरी उम्मीद लिए देशवासी पूजा और दुआ कर रहे थे पर विनेश फोगाट को ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिसके बाद देश में राजनीतिक बयानबाजी सामने आई. विनेश फोगाट के ओलंपिक में केवल 100 ग्राम वजन के चलते अयोग्य घोषित पर आगरा में कांग्रेस नेताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया.


''राजनीति के तहत विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया''


विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए है. कांग्रेस आगरा के महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने पर देश में जोश और उत्साह था पर एक दिन के बाद ही बड़ी साजिश के तहत निकाल दिया गया. विनेश फोगाट में विश्व चैंपियन को हरा कर फाइनल में जगह पक्की की थी और देशवासी गोल्ड मेडल उम्मीद लिए दुआ कर रहे थे पर निजी राजनीति के चलते विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया.


भारत की विदेश नीति पूरी तरह से फेल


कांग्रेस नेता अमित सिंह ने कहा कि केवल 100 ग्राम वजन के चलते विनेश फोगाट को बाहर निकाल दिया गया. यह बड़ी साजिश है. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि हमारी ओलंपिक की पूरी टीम विनेश फोगाट के साथ थी पर किसी ने आवाज नहीं उठाई, इसका मतलब है कि विदेश नीति पूरी तरह से फेल हुई. जब इतने बड़े स्तर पर खेलने जा रहे हैं तो इन बातों पर गौर क्यों नहीं किया था.


कुश्ती संघ पर खड़े किए सवाल 


आगरा के जिला मुख्यालय पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया और उच्च स्तरीय जांच की मांग की. इस दौरान कांग्रेस आगरा महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट से देश गोल्ड मेडल की उम्मीद लिए बैठा था पर विनेश फोगाट के साथ साजिश हुई है. विनेश फोगाट के मामले में कुश्ती संघ अब तक चुप क्यों है. ओलंपिक की सदस्य नीता अंबानी चुप क्यों हैं. विदेश नीति क्या कर रही है और प्रधानमंत्री मोदी अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे. हमने ज्ञापन दिया है कि इस मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: लोकसभा में हार के बाद मायावती को मिली संजीवनी, बसपा ने जीता उपचुनाव, बीजेपी की जमानत जब्त