Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर कांग्रेस (Congress) के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) से मुलाकात की. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है. प्रतिनिधिमंडल में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi), गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी व मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल रहे. 


मौजूदा जज की निगरानी में हो जांच
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा राष्ट्रपति से हमने दो मुख्य मांगे की हैं. पहली मांग है गृह राज्यमंत्री के पद से अजय मिश्रा की बर्खास्तगी हो तभी निष्पक्ष जांच हो पाएगी. दूसरी मांग है कि पूरे मामले की जांच सुप्रीप कोर्ट के दो मौजूदा जजों की निगरानी में हो. तभी परिवार को न्याय मिल पायेगा.


यूपी की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा उन्होंने जब पीड़ित किसान परिवार से मुलाकात की थी तो उन्होंने जो न्याय के लिए मांग की थी उन्हीं मांगों को आज मैंने राष्ट्रपति तक पहुंचाया हैं. क्योंकि परिवार यहां आकर मुलाकात कर नहीं सकता था. राष्ट्रपति ने कहा हैं वो सरकार से इस पूरे मामले पर बात करेंगे.


अजय मिश्रा के दिल्ली आवास पर सुरक्षा कड़ी
वहीं, अजय मिश्रा के दिल्ली स्तिथ आवास पर लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद से ही सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी हैं. नर्मदा अपार्टमेंट स्थित उनके आवास पर बिना कड़ी जांच के कोई भी व्यक्ति जा नही सकता. इतना ही नहीं लखीमपुर खीरी हिंसा से पहले गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा अपने आवास पर मीडियाकर्मी व कार्यकर्ताओं से रोजना मुलाकात करते थे, लेकिन घटना के बाद से अजय मिश्रा किसी से भी अब मुलाकात नही कर रहे हैं.



ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Kheri Violence: राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, प्रियंका गांधी बोलीं- गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी हो


उत्तराखंड में 10 वीं, 12 वीं और डिग्री कॉलेजों के छात्रों को मिलेगा मुफ्त टैबलेट, धामी सरकार का बड़ा फैसला