जालौनः उत्तर प्रदेश के जालौन की जिला पंचायत सीट से कांग्रेस की विजयी प्रत्याशी उर्मिला सोनकर ने बीजेपी पर नामांकन को लेकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि सत्ताधारी पार्टी के नेता और जिला प्रशासन उन्हें नामांकन करने से रोक सकते हैं. पूर्व पीसीएस अधिकारी उर्मिला सोनकर ने शुक्रवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता की, इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अपने नामांकन को रोके जाने की आशंका जताई है.


बता दें कि जालौन के पंचायत सीट कैलिया सीट पर सदस्य पद की कांग्रेस की प्रत्याशी उर्मिला सोनकर को भारी बहुमत प्राप्त हुआ था और उन्होंने कैलिया सीट से जीत भी हासिल की थी. वहीं अपने ही नामंकन को लेकर उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर बयान जारी कर यह आशंका जताई है कि सत्ताधारी नेताओं के कहने पर जिला प्रशासन पुराने मुकदमे को लेकर कागजी कार्यवाही कर नोटिस देने का काम कर रहा है.


मुकदमे में फंसाने की हो रही कोशिश


उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शनिवार को वह नामंकन करने जा रही हैं. लेकिन सत्तापक्ष से जुड़े लोग लोकतंत्र की हत्या पर उतर आए हैं. प्रशासन की ओर से मुझे और मेरे पति बृजलाल खाबरी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कांग्रेस/पूर्व राज्यसभा सांसद) को मुकदमे में फंसाने की योजना बनाई जा रही हैं और प्रशासन की तरफ से घर पर नोटिस भी भेजा गया है. 


उनका कहना है कि खुद पीसीएस के पद पर रहकर मैंने सरकारी पद पर समस्त जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है, लेकिन सत्ताधारी नेता और जिला प्रशासन मेरे नामांकन में बाधा डालने का प्रयास कर रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
विपक्षी नेताओं के साथ मुलाकात पर शरद पवार का पहला बयान, कहा- कांग्रेस को साथ लेकर ही बन सकता है कोई मोर्चा


तमिलनाडु में 5 जुलाई तक बढ़ा कोरोना का लॉकडाउन, शर्तों के साथ शॉपिग मॉल और धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत