हरिद्वार. अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. रविवार को मेला नियंत्रण भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय को 2022 तक दोगुनी करना चाहती है. मगर यह कांग्रेस को पच नहीं रहा है. कांग्रेस ने हमेशा ही किसानों के साथ छल-कपट किया है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ने किसानों के हित में जो तीन बिल पास किए हैं यह देश की आजादी के बाद किसानों के हित में ऐतिहासिक बिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की तरक्की चाहते हैं क्योंकि किसान देश का अन्नदाता है.


कांग्रेस ने किसानों के कर्जा माफी में भी किया घोटाला
निशंक ने आगे कहा, "कांग्रेस ने 55 साल में सिर्फ एक बार किसानों के लिए ऋण को माफ करने की बात कही है, मगर उसमें भी घोटाला कर दिया था." उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान समान योजना के तहत 92 हजार करोड़ रुपये सीधा किसान के खाते में डाला. मेरे संसदीय क्षेत्र हरिद्वार में भारत सरकार द्वारा 1 लाख 18 हजार 200 किसानों को 135 करोड़ सीधा उनके अकाउंट में डाले गए हैं और इसमें कोई भी बिचोलिया नहीं रहा.


"मोदी के काम से बौखलाई कांग्रेस"
निशंक ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यों से कांग्रेस बौखला गई है. क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा ही किसानों के साथ-छल कपट किया. आज जिन-जिन के भी धंधे बंद हो रहे हैं वह सब बौखलाए हुए हैं. यह लोग किसान को कर्ज मुक्त देखना ही नहीं चाहते.
हर की पौड़ी का किया निरीक्षण


इसके अलावा निशंक ने रविवार को हर की पौड़ी का निरीक्षण भी किया. निशंक ने हर की पौड़ी पर हो रहे सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए. वहीं, कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि हरिद्वार में इस वक्त कुंभ को लेकर बहुत बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है. इसमें हर की पौड़ी का सौंदर्यीकरण भी शामिल है.


ये भी पढ़ें:



औरेया: नहीं रहे सपा नेता और पूर्व MLC मुलायम सिंह यादव, 90 साल की उम्र में निधन


विपक्ष पर बरसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कहा-कुछ लोग विकास रोकने के लिये जातीय-सांप्रदायिक दंगे भड़काना चाहते हैं