एक्सप्लोरर
Advertisement
कांग्रेस ने पूछा- जम्मू-कश्मीर में क्या हो रहा है?...प्रधानमंत्री से मांगा जवाब
शनिवार को हुई CWC की बैठक में कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के मामले में चिंता जताई और सवाल पूछा कि आखिर जम्मू-कश्मीर में क्या हो रहा है। उन्होंने मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion
नई दिल्ली, भाषा। कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई सीडब्ल्यूसी ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर ‘गंभीर चिंता’ जताते हुए शनिवार को कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की स्थिति के बारे में पारदर्शिता के साथ देश की जनता को अवगत कराएं। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर राज्य के हालात खासकर मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के नेताओं की ‘गिरफ्तारी और हिरासत’ को लेकर चिंता जताई गई।
कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से चिंताजनक खबरें आ रही हैं और ऐसे में वहां के हालात के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी पारदर्शिता के साथ देश को बताना चाहिए।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस कार्य समिति की ओर से मुझे बुलाया गया क्योंकि अगले अध्यक्ष को चुनने के लिए चल रही चर्चा के बीच कुछ खबरें आई हैं कि जम्मू-कश्मीर में चीजें गलत हो रही हैं। हिंसा और लोगों की मरने की खबरें हैं। बैठक में प्रस्तुति दी गई कि जम्मू-कश्मीर में क्या हो रहा है।’ गांधी ने कहा, ‘जो खबरें आ रही हैं उससे हम बहुत चिंतित हैं। बहुत जरूरी है कि प्रधानमंत्री और देश की सरकार देश को बताए कि जम्मू-कश्मीर में क्या हो रहा है, वहां हालात कैसे हैं, सब नियंत्रण में है या नहीं।’
गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान खत्म करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने का कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर पहली बार बोले राहुल गांधी, जानिए क्या कहा नहीं माने राहुल, फिर सोनिया गांधी के हाथ कांग्रेस की कमान; बनीं अंतरिम अध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन पर कांग्रेस का कटाक्ष, कहा- पीएम की बातों में दृढ़ निश्चय का अभाव था